शिखर धवन ने इंटरनेशनल और रणजी से किया संन्यास का ऐलान, जानें अब IPL खेलेंगे या नहीं 1

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय टीम को 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। जबकि इसके बाद टीम 3 टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी। लेकिन बांग्लादेश सीरीज शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है और सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया।

जिसके बाद अब धवन के फैंस काफी निराश है। क्योंकि, अब धवन को हम सभी खेलते हुए नहीं देखेंगे। धवन ने संन्यास का ऐलान एक वीडियो के जरिए किया और उन्होंने उसको सोशल मीडिया पर शेयर किया। लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब आईपीएल में खेलेंगे या नहीं।

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan का इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास

शिखर धवन ने इंटरनेशनल और रणजी से किया संन्यास का ऐलान, जानें अब IPL खेलेंगे या नहीं 2

टीम इंडिया के 38 वर्षीय बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें उन्होंने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया। वीडियो में धवन ने अपने संन्यास को लेकर कहा कि, “कहानी और जीवन में आगे बढ़ने के लिए पन्ने पलटना महत्वपूर्ण है। इसलिए मैं अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर रहा हूं। मैंने खुद से कहा है कि इस बात से दुखी मत हो कि तुम दोबारा भारत के लिए नहीं खेलोगे। बल्कि इस बात से खुश रहो कि तुम देश के लिए खेले।”

आईपीएल में खेलेंगे या नहीं?

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज शिखर धवन ने इंटरनेशनल और डोमेस्टिक क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है। जिसका मतलब है कि, धवन इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

धवन ने वीडियो में बताया है कि, वह क्रिकेट के सभी पारूपों से संन्यास ले लिया है। जिसके चलते अब हमें धवन आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि, धवन को कोई टीम आईपीएल में अपना मेंटोर बना सकती है।

Advertisment
Advertisment

शिखर धवन का क्रिकेट करियर

बात करें अगर, शिखर धवन के इंटरनेशनल क्रिकेट की तो उन्होंने 34 टेस्ट मुकाबले में 2315 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 7 शतक है। जबकि धवन ने 167 वनडे मैचों में 6793 रन बनाए हैं और उन्होंने इस दौरान 17 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं।

वहीं, धवन के नाम 68 टी20 मैचों में 11 अर्धशतक के साथ 1759 रन हैं। वहीं, धवन ने आईपीएल में 222 मैचों में 6768 रन बनाए हैं। आईपीएल में धवन के नाम 2 शतक और 51 अर्धशतक है।

Also Read: टीम इंडिया की कोचिंग छूटने के बाद राहुल द्रविड़ पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, भगवान करे किसी दुश्मन के साथ ना हो ऐसा