Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपने दम पर भारत को कई मैचों में जीत दिलाई है. यही नहीं उन्होंने कई मौकों पर कुछ ऐसी पारियां खेली हैं, जिस पर एक बार भरोसा कर पाना भी मुश्किल हो जाता है.

इसी कड़ी में धवन ने टीम इंडिया (Team India) से पहले घरेलू क्रिकेट में भी कई बार ऐसा कारनामा किया था और इसी वजह से उन्हें भारतीय टीम में खेलने का मौका मिला था. इसी कड़ी में एक बार धवन के बल्ले की गूँज ईरानी कप में भी देखने को मिली थी.

Advertisment
Advertisment

Shikhar Dhawan ने ईरानी कप में बनाए थे 332 रन

दरअसल, शिखर (Shikhar Dhawan) ने ईरानी कप में तिहरा शतक नहीं लगाया था बल्कि उन्होंने इस मैच की दोनों पारियों में मिलाकर 332 रन बनाये थे. धवन ने इस मुकाबले में दोनों इनिंग में शतकीय पारी खेली थी और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज ने 2011 में ईरानी कप में राजस्थान के खिलाफ खेलते हुए पाजलि पारी में 165 गेंदों पर 32 चौके और एक छक्के की मदद से 177 रन बनाये थे. इसके अलावा दूसरी इनिंग में भी उन्होंने 126 बॉल पर 155 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 3 छक्के निकले थे.

6,6,6,6,4,4,4.... ईरानी कप में शिखर धवन ने मचाया कोहराम, सभी के होश उड़ाते हुए ठोक डाले 332 रन 1

6,6,6,6,4,4,4.... ईरानी कप में शिखर धवन ने मचाया कोहराम, सभी के होश उड़ाते हुए ठोक डाले 332 रन 2

रेस्ट ऑफ इंडिया ने मुकाबले में दर्ज की थी जीत

बता दें कि यह मैच साल 2011 में रेस्ट ऑफ इंडिया और राजस्थान के बीच जयपुर में खेला गया था. इस मुकाबले में रेस्ट ऑफ इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 663 रन बना लिए थे. इसके बाद राजस्थान की टीम ने भी 400 रन बना लिए थे.

Advertisment
Advertisment

हालाँकि, अपनी दूसरी इनिंग में रेस्ट ऑफ इंडिया ने 2 विकेट के नुकसान पर 354 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. इसके बाद राजस्थान 213 रनों पर ऑलऑउट हो गई थी और रेस्ट ऑफ इंडिया ने इस मुकाबले को 404 रनों से अपने नाम किया था.

Shikhar Dhawan ने क्रिकेट को कहा अलविदा

बता दें कि धवन (Shikhar Dhawan) को पिछले कुछ समय से टीम इंडिया में नहीं चुने जा रहा था और इसी वजह से उन्होंने अपना संन्यास का ऐलान कर दिया और अब वे किसी भी प्रकार का क्रिकेट खेलते हुए नजर नहीं आने वाले हैं.

यहाँ तक कि धवन अब आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगें. उन्होंने इस तरह से संन्यास लेकर फैंस को भी बड़ा झटका दिया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की फूटी किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट WTC फाइनल में एंट्री, बिना खेले पड़ोसी हुए बाहर