शिखर धवन ने फैंस को दी खुशखबरी संन्यास से लिया यूटर्न, इस मुकाबले के जरिए मैदान पर करेंगें वापसी 1

शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में संन्यास का ऐलान किया था और इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने से इनकार लार दिया था. हालाँकि, अब उन्होंने बड़ा फैसला लिया है.

धवन जल्द ही क्रिकेट टीम के लिए वापसी करने वाले हैं और इसी के साथ वे फैंस को खुशखबरी देने वाले हैं. धवन जल्द ही मैदान पर वापसी करने वाले हैं और फैंस को इंटरटेन करते हुए नजर आने वाले हैं.

Advertisment
Advertisment

मैदान पर वापसी करने वाले हैं Shikhar Dhawan

शिखर धवन ने फैंस को दी खुशखबरी संन्यास से लिया यूटर्न, इस मुकाबले के जरिए मैदान पर करेंगें वापसी 2

दरअसल, धवन (Shikhar Dhawan) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है और अब वे इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे. ऐसे में अब वे विदेशी लीग और लीजेंड्स लीग म,में खेलते हुए दिखाई देंगे.

इसी कड़ी में अब वे लीजेंड्स 2024 में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 20 सितम्बर से होगी और LLC 2024 में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. यही नहीं वो एक टीम की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं.

Shikhar Dhawan गुजरात के बने कप्तान

बता दें कि धवन (Shikhar Dhawan) को गुजरात ग्रेट्स ने इस सीजन के लिए अपना कप्तान नियुक्त किया है और वे इस टीम की अगुवाई करते हुए नजर आने वाले हैं. लीजेंड्स लीग का ये तीसरा सीजन खेला जाना है.

Advertisment
Advertisment

इसके लिए इसी साल नीलामी का आयोजन भी किया गया था और उसके बाद शिखर धवन को गुजरात ने बाद में अपना कप्तान नियुक्त किया है. धवन इससे पहले आईपीएल में भी पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके हैं और कई मौकों पर कप्तानी कर चुके हैं.

टूर्नामेंट में 5 टीमें ले रही हैं हिस्सा

अगर इस टूर्नामेंट की बात करें तो इसमें कुल 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं. 20 सितम्बर से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 26 अक्टूबर से खेला जाएगा. इसमें कुल 5 टीमें हैं और 4 टीमों की कप्तानी भारतीय खिलाड़ियों को सौंपी गई है.

धवन के अलावा सुरेश रैना (Suresh Raina) अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं. तो वहीं इरफान पठान (Irfan Pathan) कोणार्क सूर्यास ओडिशा के कप्तान बनाए गए हैं. उनके अलावा हरभजन सिंह मणिपाल टाइगर्स, दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) सॉउदर्न सुपरस्टार और इयान बेल को इंडिया कैपिटल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है.

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,6,6,6…हार्दिक पांड्या ने धारण किया रौद्र रूप, इस टीम को पाकिस्तान समझ कूट दिया, टेस्ट में 113 की स्ट्राइक से ठोका तूफानी शतक