शिखर धवन (Shikhar Dhawan): भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से खेली जानी है। जिसके लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान बीसीसीआई बहुत जल्द कर सकती है। बता दें कि, अभी टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के दौरे पर है जहां टीम को 3 जनवरी से केप टाउन के मैदान पर मुकाबला खेलना है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत ही खराब रही थी। जिसके चलते ऐसा माना जा रहा है कि, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले होम सीरीज में टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टीम इंडिया में मौका मिल सकता है।
शिखर धवन को मिल सकता है मौका

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जानी वाली टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को मौका मिल सकता है। बता दें कि, शिखर धवन टीम इंडिया से साल भर से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब इंग्लैंड के खिलाफ नए साल में उनकी टीम इंडिया में दोबारा एंट्री हो सकती है। शिखर धवन का टेस्ट फॉर्मेट में रिकॉर्ड अच्छा रहा है और उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर ही बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी।
इस खिलाड़ी की जगह मिल सकती है जगह
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को बाहर किया जा सकता है। बता दें कि, शिखर धवन और रोहित शर्मा बहुत ही खास दोस्त माने जाते हैं। क्योंकि, इन दोनों खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए कई साल तक सलामी बल्लेबाज के रूप में खेला है। रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में कुछ खास प्रदर्शन नहीं रहा था। जिसके चलते उनकी जगह टीम में धवन को मौका मिल सकता है।
धवन का टेस्ट करियर
बात करें अगर शिखर धवन के टेस्ट करियर की तो अभी तक शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैच खेलें हैं। जिसमें उन्होंने 58 पारियों में बल्लेबाजी की है। धवन ने 58 पारियों में 40.61 की औसत से 2315 रन बनाए हैं। जबकि टेस्ट फॉर्मेट में धवन के नाम 7 शतक और 5 अर्धशतक हैं। धवन का टेस्ट में सबसे हाईएस्ट स्कोर 190 रन है।