Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को आईसीसी के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया है। शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए कई सालों तक बेहतरीन खेल दिखाया और इसी वजह से इनकी गिनती सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में की जाती है।

इन दिनों शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में आ गए हैं और सुर्खियों की यह वजह इनकी निजी जिंदगी है। शिखर धवन के बारे में कहा जा रहा है कि, ये दोबारा शादी करने वाले हैं और सभी समर्थक इस खबर को सुनने के बाद बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं। शिखर धवन की नई प्रेमिका के बारे में जानने के लिए लोग बेहद ही उत्सुक नजर आए हैं।

Shikhar Dhawan करने जा रहे हैं दूसरी बार शादी

दूसरी बार दुल्हा बनने को तैयार हैं शिखर धवन, इस बार भी विदेशी गर्लफ्रेंड के साथ लेंगे 7 फेरे 1

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के बारे में कहा जा रहा है कि, ये दोबारा वैवाहिक बंधन में बंधने जा रहे हैं। शिखर धवन का नाम आयरिश लड़की सोफी साइन के साथ जोड़ा जा रहा है। सोफी पेशे से एक प्रोडक्ट कंसल्टेंट हैं और ये अपने प्रोफेशन की वजह से चैंपियंस ट्रॉफी में शरीक हुई थी। इस दौरान ये शिखर धवन के साथ ही बैठी हुई नजर आई थी और तभी से इन दोनों के नाम को एक साथ जोड़ा जा रहा है। इन दोनों के साथ का वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि हम इनके रिश्ते की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रहे हैं।

तलाकशुदा हैं शिखर धवन

टीम इंडिया के खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने साल 2012 में आएशा मुखर्जी के साथ शादी की थी। इस शादी से शिखर को एक बेटा भी हुआ था और उस बेटे का नाम जोरावर है। लेकिन साल 2023 के नवंबर महीने में शिखर और आएशा मुखर्जी ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया है। शिखर के बेटे की कस्टडी इनकी पत्नी के पास है। हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान गब्बर ने कहा था कि, वो पिछले 2 साल से अपने बेटे से नहीं मिल पाए हैं और एक साल से इन्होंने अपने बेटे से किसी भी प्रकार की बातचीत नहीं की है।

इसे भी पढ़ें – 6,6,6,6,6,6..’, किलर-मिलर ने भारत के पड़ोसी मुल्क को कहीं का नहीं छोड़ा, एक-एक गेंदबाज को कूटते हुए 35 गेंदों पर जड़ा शतक

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...