Shikhar Dhawan praised these two match winner of pbks heavily in post match show

Shikhar Dhawan: पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 में खेले गए एक रोमांचक मुकाबले को जीत लिया। उन्होंने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में 3 विकेटों से पराजित कर दिया। यह मैच काफी उतार चढ़ाव रहा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने आई पंजाब एक समय लग रहा था कि शायद यह मुकाबला हार जाएगी। हालांकि आखिर में उनकी टीम के दो जांबाज़ खिलाड़ियों ने बाजी पलट दी। पोस्ट मैच शो के दौरान कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने उनकी जमकर तारीफ की।

Shikhar Dhawan ने इन दो खिलाड़ियों की जमकर की तारीफ

Shikhar Dhawan
Shikhar Dhawan

शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की अगुवाई में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को उन्हीं के घर में पराजित कर दिया। इस मैच में वह 200 जैसे भारी-भरकम लक्ष्य का पीछा कर रही थी। एक समय उन्हें आखिरी 4 ओवर में 47 रन चाहिए थे और उनके हाथ में 4 विकेट शेष थे। हालांकि इसके बाद शशांक सिंह ने 29 गेंदों में 61 और आशुतोष शर्मा ने 17 गेंदों में 31 रन ठोककर अपनी टीम को एक यादगार जीत दिला दी। मैच के बाद धवन ने उनकी तारीफ में कहा,

Advertisment
Advertisment

“शशांक ने जिस तरह से आकर छक्का मारा, वह शानदार था। जिस तरह से उन्होंने गेंद को टाइम किया, वह काफी सहज लग रहा था। उन्होंने नंबर 7 से शुरुआत की और अब ऊपरी क्रम में अपनी सकारात्मक मानसिकता दिखा रहे हैं। वह लंबे समय के बाद आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने बहुत अच्छा खेला। मैं आशुतोष का भी जिक्र करूंगा, उन्होंने दबाव में आकर अच्छी पारी खेली।”

टीम के प्रदर्शन को लेकर कही ये बात

आईपीएल 2024 में अब तक कई रोमांचक मैच देखने को मिल चुके हैं। उसी कड़ी में 4 अप्रैल को पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया मैच काफी हाई वोल्टेज ड्रामा वाला था। एक समय गुजरात की स्थिति काफी मजबूत थी। हालांकि आखिर में पंजाब की टीम ने पासा पलट दिया और मुकाबला अपने झोली में डाल लिया। जीत के बाद कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी खुश नजर आए। टीम के प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा,

“यह एक अद्भुत मैच था और बहुत करीब गया। मुझे खुशी है कि लड़कों ने अच्छा काम किया। योजना अच्छी शुरुआत देने की थी लेकिन मैं दुर्भाग्य से आउट हो गया। फिर भी पावरप्ले के अंत में हम 60 रन के आसपास थे। हमने साझेदारियां बनाना जारी रखा और शशांक आए और वास्तव में अच्छा खेला।”

 

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़ें: जसप्रीत बुमराह या मोहम्मद शमी नहीं बल्कि टीम इंडिया के इस युवा गेंदबाज से डर‌ गए स्टीव स्मिथ