Shikhar Dhawan: टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने हाल ही में इंटरनेशनल समेत घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है लेकिन पिछले एक दशक में शिखर धवन ने विराट कोहली और रोहित शर्मा के बाद टीम इंडिया (Team India) को सबसे अधिक मुकाबले जीतने में अहम भूमिका निभाई है.
ऐसे में आज हम आपको शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के क्रिकेटिंग करियर के शुरुआत में खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें शिखर धवन ने स्कॉटलैंड (Scotland) जैसी कमजोर टीम के खिलाफ 155 रनों की पारी खेली थी.
शिखर धवन ने अंडर 19 वर्ल्ड कप में खेली थी शतकीय पारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने भारत के लिए साल 2004 में हुए अंडर 19 वर्ल्ड कप में भाग लिया था. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में 138 गेंदों पर 112 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 155 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 15 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 गेंदों पर 66 रन केवल बाउंड्री की मदद से ही हासिल कर लिए थे.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
स्कॉटलैंड के खिलाफ हुए ग्रुप स्टेज मुकाबले में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के 155 रनों की मदद से टीम इंडिया ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 425 रन बनाए थे. शिखर धवन के अलावा टीम इंडिया से सुरेश रैना ने 38 गेंदों पर 90 रनों की पारी खेली थी. 426 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए स्कॉटलैंड (Scotland) की टीम ने अपने पारी के निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बनाए. जिस कारण से टीम इंडिया ने मुकाबले में 270 रनों से जीत अर्जित की.
इंटरनेशनल लेवल पर कुछ ऐसे है शिखर धवन के आंकड़े
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने इंटरनेशनल लेवल पर अपने करियर की शुरुआत साल 2010 में वनडे फॉर्मेट से की थी लेकिन साल 2013 से शिखर धवन टीम इंडिया (Team India) के लिए निरंतर रूप से खेल रहे है. शिखर धवन ने टीम इंडिया के लिए 34 टेस्ट मैच में 40.61 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 2315 रन बनाए है. वनडे फॉर्मेट में खेले 167 मुकाबले में धवन ने 44.11 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6793 रन बनाए है. इंटरनेशनल क्रिकेट में शिखर धवन के बल्ले से 24 शतकीय और 44 अर्धशतकीय पारी दर्ज है.