टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को उनकी आक्रमक बैटिंग शैली के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता था। ये अकेले ही अपनी खतरनाक बल्लेबाजी से मैच के नतीजे को प्रभावित कर देते थे। शिखर धवन ने क्रिकेट के मैदान में कई ऐतिहासिक पारियाँ खेली हैं और इस दौरान इन्होंने कई खतरनाक गेंदबाजों का करियर तबाह किया है।
मौजुदा समय में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के द्वारा खेली गई एक पारी तेजी के साथ वायरल हो रही है और ये पारी इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने सभी खतरनाक गेंदबाजों को कुटा और कई खिलाड़ियों का तो करियर तबाह कर दिया।
Shikhar Dhawan ने खेली शानदार पारी
टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा साल 2013 में इंडिया ए की टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका भेजा गया था। इस दौरान इन्होंने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतक लगाया था और कई आकर्षक शॉट्स खेले थे। इस पारी के दौरान इन्होंने 150 गेदों का सामना करते हुए 30 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 248 रनों की पारी खेली। इस खतरनाक पारी के दौरान इन्होंने 165.33 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
कुछ इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2013 में इंडिया ए और दक्षिण अफ्रीका ए के दरमियान खेले गए मुकाबले की तो इस मुकाबले में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने निर्धारित 50 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 48.4 ओवरों में 394 रन बनाकर धराशायी हो गई और इस मैच को भारतीय ए टीम ने 39 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है शिखर का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के करियर की तो इनका लिस्ट ए करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक करियर में खेले गए खेले गए कुल 302 लिस्ट ए मैचोंं की 298 पारियों में 43.90 की औसत से 12074 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 30 शतकीय और 67 अर्धशतकीय पारियाँ खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए टीम इंडिया से जुड़ेंगे जसप्रीत बुमराह! भारत को बनाएंगे चैंपियंस ट्रॉफी का विजेता