Shikhar Dhawan: शिखर धवन (Shikhar Dhawan) की बात करें तो उन्होंने बीते कुछ महीने पहले ही इंटरनेशनल और आईपीएल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. इंटरनेशनल लेवल पर शिखर धवन ने भारतीय टीम के लिए कई मैच विनिंग पारी खेली है लेकिन आज हम आपको शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के द्वारा INDIA A के लिए खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है. जिसमें शिखर धवन ने महज 150 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए 248 रन बनाकर लिस्ट ए की एक ऐतिहासिक पारी खेल दी थी.
शिखर धवन ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ खेली थी 248 रनों की पारी
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने INDIA A के लिए साल 2013 में एक ट्राई सीरीज खेली थी. इस ट्राई सीरीज के दौरान शिखर धवन ने एक मुकाबले में साउथ अफ्रीका A के खिलाफ हुए एक वनडे मुकाबले में महज 150 गेंदों पर 248 रन बनाए थे. अपनी इस 248 रनों की पारी के दौरान शिखर धवन ने 165 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. जिस कारण से शिखर धवन ने टीम इंडिया (INDIA A) को 50 ओवर के अंत में 433 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.
शिखर धवन की पारी की मदद से INDIA A ने जीता था मुकाबला
शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के द्वारा खेली गई 248 रनों की पारी की मदद से इंडिया A की टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 433 रन बनाए थे. जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका A की टीम ने 48.4 ओवर में 394 रन बनाए थे लेकिन उसके बावजूद INDIA A ने यह मुकाबला अंत में 39 रनों से अपने नाम किया था.
शिखर धवन के वनडे क्रिकेट के आंकड़े है शानदार
वनडे क्रिकेट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने 167 मुकाबले खेले है. इन 167 मुकाबलो में शिखर धवन ने 44.11 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 6793 रन बनाए है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए 17 शतकीय और 39 अर्धशतकीय पारी खेली है.