Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

Shikhar Dhawan पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस मामले के लिए ED ने भेजा समन

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan : टीम इंडिया (Team India) के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) मैदान के बाहर बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित तौर पर उन्हें एक वित्तीय मामले में समन जारी किया है। इस अप्रत्याशित घटनाक्रम ने प्रशंसकों और क्रिकेट जगत, दोनों को चौंका दिया है। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी शैली के लिए मशहूर Shikhar Dhawan अब क्रिकेट से असंबंधित सवालों का सामना कर रहे हैं।

Shikhar Dhawan को ED ने तलब किया

प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग (Money Laundering) के एक मामले में तलब किए जाने के बाद अनुभवी भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) एक अप्रत्याशित विवाद में फंस गए हैं। यह जांच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “वनएक्सबेट” (1xBet) की कथित अवैध सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों से जुड़ी है। रिपोर्टों के अनुसार, Shikhar Dhawan को गुरुवार को एजेंसी के सामने पेश होकर मनी लॉन्ड्रिंग निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया है।

यह खबर क्रिकेट प्रशंसकों को हैरान कर गई है, जो धवन को मैदान के बाहर के विवादों से ज़्यादा उनकी शानदार बल्लेबाजी शैली और हंसमुख व्यक्तित्व के लिए जानते हैं। ईडी के इस कदम ने उनकी संलिप्तता की प्रकृति और इस मामले में उनकी प्रतिष्ठा को प्रभावित करने वाले मामलों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, भले ही उनकी भूमिका सीमित हो।

ये भी पढ़ें- Asia Cup 2025 की प्राइज मनी का हुआ ऐलान, जानें विजेता-उपविजेता को मिलेंगे कितने करोड़ रूपये

1xBet विवाद से संबंध

ईडी की जांच 1xBet के इर्द-गिर्द घूमती है, एक ऐसा ऐप जिस पर अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी (Illegal Online Betting) का संचालन करने और मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क के जरिए धन का लेन-देन करने का आरोप है। बताया जा रहा है कि धवन का नाम इसलिए सामने आया क्योंकि वह कथित तौर पर ऐप के प्रचार वाले विज्ञापनों में दिखाई दिए थे। हालांकि प्लेटफॉर्म से जुड़े वित्तीय लेन-देन में उनकी भागीदारी का अभी तक कोई प्रत्यक्ष प्रमाण नहीं है। एजेंसी उनकी संलिप्तता की सीमा की जांच करना चाहती है।

अधिकारी कथित तौर पर यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि क्या Shikhar Dhawan की भूमिका केवल ब्रांड एंडोर्समेंट (brand endorsements) तक ही सीमित थी या इससे गहरे वित्तीय संबंध थे। यह अंतर महत्वपूर्ण है, क्योंकि सक्रिय वित्तीय भागीदारी पीएमएलए ढांचे के तहत अधिक जवाबदेही का संकेत दे सकती है। इसके विपरीत, केवल प्रचार गतिविधियों को अप्रत्यक्ष संलिप्तता के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है, जिसकी फिर भी जाँच हो सकती है, लेकिन इसके अलग कानूनी निहितार्थ हो सकते हैं।

ईडी उन मशहूर हस्तियों और प्रभावशाली लोगों पर अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है, जिन्होंने संदिग्ध प्लेटफॉर्म का प्रचार किया है। उसका तर्क है कि इस तरह के प्रचार अवैध व्यवसायों को वैधता प्रदान करते हैं और जनता को जोखिम में डालते हैं।

Raina से भी हो चुकी है पूछताछ

Shikhar Dhawan से पहले भारतीय मध्यक्रम के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) से भी गेमिंग ऐप से संबंध के चक्कर में ईडी पूछताछ कर चुकी है। रैना को भी ईडी ने समन भेजा था। वो भी वनएक्सबेट (1xBet) से ऐप जुड़े हुए हैं। इसी को लेकर ईडी ने स्टार खिलाड़ी से 8 घंटे पूछताछ की थी। ईडी वन एक्स बेट ऐप से रैना के रिलेशन, प्रचार से की गई कमायी और दोनों पक्षों के बीच संचार के माध्यम के बारे में पूछताछ करना चाहती थी। और कमोबेश यही मामला शिखर धवन के केस में भी है।

Shikhar Dhawan का क्रिकेट करियर

ODI Cricket : धवन ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्यू किया और जल्दी ही टीम के लिए अहम खिलाड़ी बन गए। उन्होंने अब तक 167 वनडे खेले हैं, जिनमें उन्होंने 6,793 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 44.1 रहा है, जिसमें 17 शतक और 39 अर्धशतक शामिल हैं।

Test Cricket : धवन का टेस्ट डेब्यू 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुआ, जहां उन्होंने मात्र 174 गेंदों में 187 रन ठोककर धमाकेदार शुरुआत की। कुल मिलाकर उन्होंने 34 टेस्ट में 2,315 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं।

T20I Career : टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धवन ने 68 मैच खेले और 1,759 रन बनाए। उनका औसत करीब 28 का रहा और उन्होंने 11 अर्धशतक लगाए। 2021 में श्रीलंका दौरे पर उन्होंने युवा भारतीय टीम की कप्तानी भी की।

IPL Stats : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धवन का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 222 मैच खेले और 6,769 रन बनाए हैं, जिससे वे 2024 तक IPL के दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। IPL में उनके नाम 2 शतक और 50 से ज्यादा अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के लिए प्रदर्शन किया है।

ये भी पढ़ें- ब्रेकिंग: दिग्गज स्पिनर Amit Mishra ने किया संन्यास का ऐलान, भावुक मन से क्रिकेट को कहा अलविदा

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!