Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

48 घंटो बाद ही शिखर धवन ने संन्यास से लिया यू टर्न, लेकिन अब टीम इंडिया नहीं इस टीम से खेलते आएंगे नजर

Shikhar Dhawan

Shikhar Dhawan: भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के स्टार बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने पिछले दिनों अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास (Retirement) का ऐलान कर दिया था। अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने के कुछ ही दिनों बाद, शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) में खेलते हुए दिखेंगे। इस लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके क्रिकेटर खेलते हुए दिखते हैं।

LLC के पांचवें सीजन में खेलते हुए दिखेंगे Shikhar Dhawan

48 घंटो बाद ही शिखर धवन ने संन्यास से लिया यू टर्न, लेकिन अब टीम इंडिया नहीं इस टीम से खेलते आएंगे नजर 1

लीजेंड्स लीग क्रिकेट, जो अब अपने पांचवें सीजन में प्रवेश कर रहा है। इस साल सितंबर में शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में धवन एक बार फिर जर्सी पहने हुए दिखाई देंगे, जिससे उनके फैंस को एक बार उन्हें खेलते हुए देखने का मौका मिलेगा।  लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ जुड़ने पर धवन ने कहा कि इस नए अध्याय को शुरू करना मेरे रिटायरमेंट के बाद प्रगति की ओर अग्रसर लगता है। मेरा शरीर अभी भी खेलने के लिए तैयार है। क्रिकेट मेरे व्यक्तित्व का एक अभिन्न अंग है और यह मुझसे कभी भी दूर नहीं होगा।

Shikhar Dhawan का अंततराष्ट्रीय करियर

शिखर धवन के संन्यास ने टीम इंडिया के उस क्लब में से एक की विदाई हो गई है, जो रोहित-धवन-कोहली के त्रिमूर्ति के रूप में मशहूर थी और लंबे समय तक टीम इंडिया का भार अपने कंधे पर उठकर चलती आई है। 2004 में दिल्ली के लिए अपने प्रथम श्रेणी के पदार्पण से लेकर दुनिया के सबसे बेहतरीन सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, धवन का करियर असाधारण रहा है। उन्होंने टीम इंडिया के लिए सभी प्रारूपों में 269 मैच खेले, जिसमें 167 वनडे शामिल हैं, जहाँ उन्होंने 44.11 की शानदार औसत से 6,793 रन बनाए। धवन का टेस्ट करियर में 2,315 रन बनाए, जिसमें डेब्यू मैच में उमकी 187 रन पारी शामिल है। टी20आई में 68 मैचों में 1,759 रन बनाए।

LLC में दिल्ली की कप्तानी करते हुए दिख सकते हैं Dhawan

LLC में शिखर धवन दिल्ली की टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। इससे पहले भी दिल्ली से उनका गहरा जुड़ाव रहा है। धवन घरेलू क्रिकेट में दिल्ली की ओर से ही खेलते थे। इसके साथ ही आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम से भी जुड़े रहे हैं।  JSW के स्वामित्व वाली दिल्ली फ्रैंचाइज़ी, आईपीएल के दिल्ली कैपिटल्स का भी मालिकाना हक रखती है। यह टीम  धवन को अपने साथ जोड़ सकती है।

यह भी पढ़ें: इन 3 IPL टीमों ने रोहित शर्मा को दिया कप्तानी पद का बड़ा ऑफर, लेकिन हिटमैन ने इस टीम के लिए भरी अपनी हामी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!