टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है और इन्होंने अपने पूरे ही करियर में शानदार खेल दिखाया था। शिखर धवन ने जब अपने संन्यास का ऐलान कर दिया तो इनके सभी समर्थक बेहद ही मायूस हो गए हैं।
लेकिन अब शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के समर्थकों के लिए खुश खबरी आ चुकी है और इस खबर को सुनने के बाद सभी समर्थक बेहद ही उत्सुक नजर आ रहे हैं। धवन एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान में वापसी करते हुए दिखाई देने वाले हैं और वो इसके साथ ही टीम की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देंगे।
Shikhar Dhawan करने जा रहे हैं मैदान में वापसी
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को भले ही अलविदा कह दिया हो लेकिन ये आगे फ्रेंचाइजी लीग में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। दरअसल बात यह है कि, खबर आ रही है कि शिखर धवन लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन को गुजरात जाइन्टस की टीम ने अपने साथ जोड़ा है और इस टूर्नामेंट में ये गुजरात की कप्तानी भी करते हुए दिखाई देने वाले हैं।
Presenting you the captains of #LLC2024
Gujarat Giants – Shikhar Dhawan
Ultimate Toyam Hyderabad -Suresh Raina
India Capitals – Ian Bell
Konark Suryas Odisha – Irfan Pathan
Manipal Tigers – Harbhajan Singh
Southern Superstars – Dinesh Karthik pic.twitter.com/MRFqwfGYBC— Adarsh Tiwari (@Tiwari45Adarsh) September 17, 2024
ये खिलाड़ी हैं Shikhar Dhawan की टीम का हिस्सा
लीजेंड्स लीग क्रिकेट में शिखर धवन (Shikhar Dhawan) गुजरात जाइन्टस की टीम का हिस्सा हैं और इनकी टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शमिल हैं। इस टूर्नामेंट में शिखर धवन की कप्तानी में क्रिस गेल, लियाम प्लंकेट, श्रीसंत, शेनन गैब्रियल, एस. श्रीसंत, मोहम्मद कैफ जैसे खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, शिखर धवन ने कई मौकों पर भारतीय टीम की भी कप्तानी की है और इसके साथ ही ये आईपीएल में भी कप्तानी कर चुके हैं।
इस प्रकार रहा है करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने ओवर ऑल करियर में खेले गए कुल 334 मैचों की 331 पारियों में 32.98 की औसत और 125.34 की स्ट्राइक रेट से 9797 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 70 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।