Shivam Dube: IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार खिलाड़ी शिवम दुबे (Shivam Dube) का बल्ला उम्मीद के अनुसार नहीं चला है। इस सीजन दुबे के बल्ले से केवल एक अर्धशतक आया है। जिससे फैंस निराश हैं।
लेकिन अब दुबे ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसकी चारो ओर तारीफ हो रही है। शिवम दुबे (Shivam Dube) केवल क्रिकेट जगत के ही हीरो नहीं बल्कि वह असल जिंदगी के भी हीरो हैं। दुबे ने युवाओं की जिंदगी सुधारने के लिए 10 युवाओं को लाखों रुपयों की मदद की।
70 हजार देने का किया वादा
बता दें ऑलराउंडर शिवम दुबे (Shivam Dube) ने ऐसा काम किया है जिसके बाद हर ओर उनकी प्रशंसा हो रही है। दरअसल शिवम दुबे (Shivam Dube) ने तमिलनाडु के 10 उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए 70-70 हजार रूपये देने का वादा किया है। उन्होंने इसका ऐलान तमिलनाडु खेल पत्रकार संघ (टीएनएसजेए) के पुरस्कार और छात्रवृत्ति समारोह के दौरान किया।
दुबे ने बताया कि ”जब मैं टीम होटल से कार्यक्रम के लिए आ रहा था, तो टीएनसीए सचिव ने मुझे बताया था कि यह कार्यक्रम यहां के कुछ युवाओं की मदद करने का एक प्रयास है। ऐसे में यह कदम सभी युवा एथलीटों का हौसला बढ़ाएगा।’
At the Tamil Nadu Sports Journalists’ Association annual scholarship awards, @IamShivamDube decided to add to the Rs.30,000 bursary with a personal contribution of Rs. 70,000 for each of the 10 winners. 👏
More details ➡️ https://t.co/CBtoojUMpS@ChennaiIPL | #TNSJA pic.twitter.com/z5h4M1PmqN
— Sportstar (@sportstarweb) April 22, 2025
इन युवाओं को मिला फायदा
शिवम दुबे (Shivam Dube) ने आगे कहा कि ऐसे छोटे-छोटे इनाम युवाओं का मनोबल और बढ़ाते हैं। उन्हें देश के लिए और खेल के लिए निरंतर करते रहने के लिए भी प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा भले ही यह 30 हजार की राशि छोटी हो लेकिन युवाओं के लिए यह छोटे-छोटे इनाम काफी महत्व रखते हैं।
इनमें जिन खिलाड़ियों को इसका लाभ मिला है उनमें पीबी अभिनंद (टेबल टेनिस), केएस वेनिसा श्री (तीरंदाजी), मुथुमीना वेल्लासामी (पैरा एथलेटिक्स), शमीना रियाज (स्क्वॉश), जयंत आरके, एस नंदना (दोनों क्रिकेट), कमली पी (सर्फिंग), आर अबिनया, आरसी जितिन अर्जुनन (दोनों एथलेटिक्स), और ए तक्षनाथ (शतरंज) का नाम शामिल है।
IPL 2025 में नहीं चल रहा बल्ला
बता दें इससीजन शिवम दुबे का बल्ला उम्मीद के अनुसार नहीं चला है, वह शांत ही रहा है। ‘टीम को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है लेकिन वह मुश्किल समय में टीम के लिए रन बनाकर जीत नहीं दिला पा रहे हैं। दुबे ने इस सीजन 8 मैच में 230 रन बनाए हैं।