Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान क्रिकेट जगत को झटका, सिर्फ 15 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान

Shock to the cricket world during Lord's Test, player who played only 15 Tests announced his retirement.

Lord Test: दोहरे इंटरनेशनल करियर वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज़ पीटर मूर ने 34 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। बता दे मूर उन चुनिंदा 17 क्रिकेटरों में शामिल हैं, जिन्होंने दो अलग-अलग देशों की ओर से टेस्ट क्रिकेट खेला है। उन्होंने अपने करियर में ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड दोनों के लिए क्रिकेट खेलते हुए कुल 15 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया।

पीटर मूर की जिम्बाब्वे से शुरुआत

लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान क्रिकेट जगत को झटका, सिर्फ 15 टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान 1

दरअसल, हरारे (जिम्बाब्वे) में जन्मे पीटर मूर ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत नवंबर 2014 में जिम्बाब्वे के लिए की थी, जब उन्होंने मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ ODI डेब्यू किया था। इसके बाद 2016 में उन्होंने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रमशः टी20 और टेस्ट डेब्यू किया था। रिकॉर्ड के हिसाब से पीटर मूर ने  

जिम्बाब्वे से खेलते हुए 8 टेस्ट, 49 वनडे और 21 टी20 मैच खेले है। और तो और उनका आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला भी जिम्बाब्वे के खिलाफ ही रहा, जो फरवरी 2025 में बुलावायो में एकमात्र टेस्ट मैच था।

आयरलैंड के लिए दूसरा डेब्यू

वहीं 2022 में पीटर मूर आयरलैंड के लिए खेलने के योग्य हो गए। क्यूंकि उनकी दादी आयरिश थीं, जिससे उन्हें आयरिश पासपोर्ट प्राप्त हुआ। जिसके बाद मार्च-अप्रैल 2023 में उन्हें आयरलैंड की टेस्ट टीम में जगह मिली, और अप्रैल 2023 में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ आयरलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू खेला।

Also Read: BCCI ने किया 7 अगस्त से खेली जाने वाली टेस्ट टीम का ऐलान, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 15 खिलाड़ियों को मिला सुनहरा मौका

वहीं दिलचस्प बात यह रही कि मीरपुर वही मैदान था, जहां उन्होंने 2018 में अपना आखिरी टेस्ट मैच जिम्बाब्वे के लिए खेला था — यानी उनके दोनों देशों के लिए टेस्ट करियर की शुरुआत और अंत एक ही मैदान से जुड़ा रहा। रिकॉर्ड के हिसाब से पीटर मूर ने आयरलैंड के लिए 7 टेस्ट मैच खेले जबकि वनडे और टी20 फॉर्मेट में उन्हें आयरलैंड की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला सका।

आयरलैंड में प्रदर्शन में गिरावट

जहां मूर ने जिम्बाब्वे के लिए 533 रन (35.53 की औसत) के साथ 5 अर्धशतक लगाए, वहीं आयरलैंड के लिए उनका प्रदर्शन बेहद ख़राब रहा। उन्होंने 7 टेस्ट मैचों में केवल 201 रन (14.35 की औसत) बनाए, जिसमें सिर्फ एक पचासा शामिल था — जो जुलाई 2024 में जिम्बाब्वे के खिलाफ जीत में आया था।

पीटर मूर का इंटरनेशनल करियर

पीटर मूर के इंटरनेशनल करियर पर एक नज़र डाले तो पीटर मूर ने 15 टेस्ट खेले जिसमें उन्होंने 25.31 की औसत से 734 रन अपन नाम दर्ज़ किये। जिसमे 6 अर्धशतक शामिल है। टेस्ट के बाद ODI फॉर्मेट की बात करें तो, पीटर मूर ने ODI में 49 मैच खेले जिसमें 20.67 की औसत से 827 अपने नाम किये। जिसमें कि 4 अर्धशतक शामिल है।   

वहीं टी 20 फॉर्मेट में पीटर मूर ने 21 मैच खेले और 24.26 की औसत से 364 रन बनाये। हालांकि टी 20 में उनके नाम कोई अर्धशतक दर्ज़ नहीं है। 

संन्यास की घोषणा और विरासत

बता दे पीटर मूर ने अपने करियर में अच्छा और बुरा समय दोनों देखा। एक तरह जिम्बाब्वे के लिए उन्होंने कई अहम पारियां खेलीं और एक भरोसेमंद विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर पहचान बनाई। तो वहीँ आयरलैंड में भले ही उनका टेस्ट करियर लंबा और सफल नहीं रहा, लेकिन दो देशों का प्रतिनिधित्व करना अपने आप में एक अनोखी उपलब्धि है। 

दरअसल, मूर के संन्यास के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट ने एक ऐसा खिलाड़ी खोया है, जिसने सीमाओं के पार जाकर अपने खेल से पहचान बनाई है।

Also Read: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत और पाकिस्तान के कप्तान का नाम घोषित, इन 2 बल्लेबाजों को जिम्मेदारी

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!