Team India: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए अब तक सेलेक्शन कमेटी ने औपचारिक तौर पर 15 सदस्यीय टीम स्क्वॉड का ऐलान नहीं किया है. 15 सदस्यीय चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वाड को लेकर सोशल मीडिया पर तरह- तरह की टीम स्क्वॉड सामने आ रही है.
इसी बीच इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपने टीम स्क्वॉड का चयन कर लिया है. जिसमें उन्होंने टीम इंडिया के दोनों स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बाहर करके हाल ही में शानदार फॉर्म में चल रहे संजू सैमसन (Sanju Samson) को मौका दिया है.
हरभजन सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए चुनी अपनी टीम स्क्वॉड
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले UAE के सरजमीं पर खेलेगी. UAE के मैदान पर होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उन मैदान पर IL T20 के मुकाबले खेले जा रहे है. IL T20 के इस संस्करण में बतौर कमेंटेटर हरभजन सिंह भी काम कर रहे है.
जब वहां पर मौजूद ब्रॉडकास्टर ने हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड के बारे में पूछा तो उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ियों का चयन किया. जिनकी चैंपियंस ट्रॉफी के टीम स्क्वॉड में चुनने की संभावना काफी कम है.
Harbhajan Singh picks his team india squad for Champions Trophy 2025..(on his YT)
Rohit Sharma (c) , Virat Kohli, Gill, Jaiswal, Shreyas Iyer, Rishabh Pant, Sanju Samson, Hardik, Axar, Nitish Kumar Reddy, Kuldeep, Jasprit Bumrah, Shami, Siraj, Chahal
— MANU. (@Manojy9812) January 13, 2025
राहुल- पंत के बजाए संजू को दिया मौका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया के संभावित स्क्वॉड में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बतौर विकेटकीपर केएल राहुल या ऋषभ पंत को 15 सदस्यीय स्क्वॉड में मौका नहीं दिया है बल्कि उन्होंने अपनी प्राथमिकता संजू सैमसन को प्रदान की है. संजू सैमसन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में खेले इंटरनेशनल मैचों में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. जिस कारन से उनकी टीम इंडिया के स्क्वॉड में जगह तय मानी जा रही है.
हरभजन सिंह के द्वारा चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शुबमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अक्षर पटेल, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल