IND VS BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर जारी है. जिसमें टीम इंडिया (Team India) मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रही है. इसी बीच क्रिकेट समर्थकों के लिए एक सदमे वाली खबर सामने आई है जिसके अनुसार इस दिग्गज क्रिकेटर की 21 वर्षीय बेटी की आकाल मृत्यु हो गई है. जिसके बाद क्रिकेट समर्थकों के बीच में दुख की लहर फैल गई है.
स्टीव जेम्स की बेटी का हुआ निधन
इंग्लैंड (England) के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले स्टीव जेम्स (Steve James) ने अब केवल 2 मुकाबले खेले है. स्टीव जेम्स की बेटी बेथन का निधन साल 2020 में हुआ था. साल 2020 में अपनी बेटी के निधन के समय स्टीव जेम्स (Steve James) अपने परिवार के साथ अंतिम समय में मौजूद नहीं थे. स्टीव जेम्स ने बाद में अपनी बेटी के लिए आयोजित हुए शौक सभा में इस बात का खुलासा किया था कि वो आयरलैंड (Ireland) में 6 नेशन टूर्नामेंट में कमेंटरी कर रहे थे.
ग्लेमोर्गन के दिग्गज खिलाड़ियों में होती है स्टीव जेम्स की गिनती
स्टीव जेम्स (Steve James) को इंग्लैंड के लिए केवल 2 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला लेकिन काउंटी क्रिकेट में ग्लेमोर्गन (Glamorgan) के लिए खेलते हुए स्टीव जेम्स ने 245 मुकाबले खेले है. 245 मुकाबलो में स्टीव जेम्स ने 40.63 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 15890 रन है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्टीव जेम्स ने 58 अर्धशतकीय और 47 शतकीय पारी खेली. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में स्टीव जेम्स के हाई स्कोर की बात करें तो उनका स्कोर 309 रन था.
चेन्नई के मैदान पर जारी इंडिया- बांग्लादेश का मुकाबला
चेन्नई के मैदान पर इंडिया और बांग्लादेश (IND VS BAN) के बीच में टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले की पहली पारी में 58 ओवर के अंत के बाद टीम इंडिया (Team India) का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 228 रन है. मौजूदा समय में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान पर मौजूद है और दोनों ही दिग्गज ऑलराउंडर भारतीय टीम को 300 रनों के स्कोर की तरफ लेकर जा रहे है.