Shocking news before Champions Trophy, these 7 star Indian players got injured, out for months

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की शुरुआत होने में महज 3 दिन का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। लेकिन इससे पहले काफी बुरी खबर सामने आई है, क्योंकि भारत के एक दो नहीं बल्कि 7 खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं और उन्हें रिकवरी में ठीक-ठाक समय लगने वाला है। तो आइए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन खिलाड़ी चोटिल हुआ है।

Champions Trophy से पहले चोटिल हुए ये खिलाड़ी

Champions Trophy 2025

जसप्रीत बुमराह

2025 चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) से पहले चोटिल होने वाले स्टार खिलाड़ियों में पहला नाम जसप्रीत बुमराह का है। मालूम हो कि जसप्रीत बुमराह को बैक इंजरी हुई और इसके चलते वह चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड से बाहर हो गए हैं।

संजू सैमसन

भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को फिंगर इंजरी हुई है और इसके चलते वह करीब 40-50 दिन के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

यशस्वी जायसवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) की टीम में बतौर रिजर्व प्लेयर टीम का हिस्सा बने यशस्वी जायसवाल को एंकल इंजरी हो गई है और इस इंजरी के चलते वह कुछ समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

आकाशदीप

भारत के उभरते हुए स्टार तेज गेंदबाजों में से एक आकाशदीप भी इस समय बैक इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर चल रहे हैं और उन्हें रिकवरी में ठीक-ठाक समय लग सकता है।

सरफराज खान

भारत के स्टार युवा मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सरफराज खान भी इस समय इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर है। सरफराज को ऑस्ट्रेलिया टूर के दौरान पसलियों में चोट लगी थी, जिसके वजह से वह लम्बे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो गए हैं।

मुशीर खान

सरफराज खान के छोटे भाई मुशीर खान भी इस समय चोटिल चल रहे हैं। मुशीर खान को बीते साल के अंत में एक कार एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा था, जिससे वह अभी पूरी तरह से उभर नहीं सके हैं और इसके चलते वह भी काफी समय क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं।

नितीश कुमार रेड्डी

भारत के स्टार ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी भी इस समय इंजरी से जूझ रहे हैं। उन्हें हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में साइड स्ट्रेन इंजरी हुई थी और इससे वह करीब एक-दो महीने बाद रिकवर करते दिखाई दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बांग्लादेश मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग 11 हुई फिक्स! 1-2 नहीं बल्कि 7 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका