The shortest cricketer in cricket history: क्रिकेट के खेल में अलग-अलग तरह के खिलाड़ी देखने को मिलते हैं, जिनकी स्किल भी एक-दूसरे से अलग होती है। वहीं हाइट (Height) को लेकर भी काफी ज्यादा अंतर देखने को मिलता है। किसी की लंबाई काफी ज्यादा होती है तो कोई काफी कम हाइट का होता है। अक्सर लंबे कद वाले खिलाड़ियों की चर्चा ज्यादा होती है, जैसे भारत के इशांत शर्मा, न्यूजीलैंड के काइल जेमिसन और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जानसेन।
हालांकि, जब भी छोटी हाइट वाले खिलाड़ी की चर्चा होती है तो दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा का नाम सभी के दिमाग में आता है लेकिन आपको बता दें कि एक क्रिकेटर ऐसा भी रहा, जो कद (Height) के मामले में बावुमा से भी छोटा था।
टेम्बा बावुमा से भी कम Height वाले क्रिकेटर ने क्रिकेट जगत को चौंकाया

छोटे कद (Height) के कारण टेम्बा बावुमा का जिक्र अक्सर फैंस के बीच होता है। हाल ही में टेस्ट सीरीज के दौरान दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कम हाइट के कारण बौना कहकर संभोधित किया था, जिस पर काफी बवाल भी हुआ था। बावुमा की हाइट लगभग 5 फुट 4 इंच है और उन्हें सबसे कम हाइट वाले क्रिकेटर के रूप में फैंस के बीच जाना जाता है लेकिन आपको बता दें कि एक क्रिकेटर ऐसा भी था, जो बावुमा से भी 5 इंच छोटा था।
यह क्रिकेटर कोई और नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वान विक थे। क्रूगर की हाइट (Height) 4 फुट 9 इंच थी। अपने कम कद को क्रूगर ने रास्ते की बाधा नहीं बनने दिया और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट तक का सफर तय करने में सफलता प्राप्त की।
कम हाइट (Height) के बावजूद इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने में सफल रहे क्रूगर वान विक
क्रूगर वान विक का जन्म दक्षिण अफ्रीका के उत्तरी पश्चिम प्रांत में स्थित वोल्मरन्सस्टैड शहर में हुआ था लेकिन उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड की तरफ से खेला। जानकारी के अनुसार वान विक को मार्क बाउचर के बाद दक्षिण अफ्रीका के लिए विकेटकीपर के रूप में मजबूत दावेदार माना जा रहा था लेकिन तब बाउचर संन्यास के मूड में नहीं दिखे और फिर डेव नोसवर्थी ने उन्हें न्यूजीलैंड के कैंटरबरी में बसने का अवसर प्रदान किया, जिसे इस खिलाड़ी ने स्वीकार कर लिया।
यह फैसला क्रूगर वान विक के लिए फायदेमंद साबित हुआ और वे न्यूजीलैंड के लिए खेलने में सफल रहे। कम हाइट (Height) के कारण वान विक को विकेट के पीछे मूवमेंट में काफी आसानी होती थी। वहीं, बल्लेबाजी में भी वो तकीनकी रूप से सक्षम थे।
क्रूगर वान विक का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज क्रूगर वान विक ने अपना फर्स्ट क्लास डेब्यू 2000/01 में किया था लेकिन उन्हें इंटरनेशनल डेब्यू के लिए लंबा इन्तजार करना पड़ा और फिर 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट में खेलने का मौका मिला। वान विक का उस साल नियमित रूप से 9 टेस्ट में चयन हुआ और उसी साल उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट भी खेला। उन्होंने अपने करियर में 9 टेस्ट में 341 रन बनाए, जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा। विकेटकीपर के रूप में वान विक ने 23 कैच पकड़े और 1 स्टंपिंग भी की।
2012 के बाद, क्रूगर वान विक को न्यूजीलैंड की तरफ से दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। हालांकि, उन्होंने कुछ साल घरेलू क्रिकेट खेला लेकिन फिर साल 2015 में सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया।
FAQs
क्रूगर वान विक की हाइट (Height) कितनी थी?
इंटरनेशनल क्रिकेट में क्रूगर वान विक किस टीम का हिस्सा रहे थे?
यह भी पढ़ें: AUS vs ENG: इंग्लैंड की टीम को लगा बड़ा झटका, बचे हुए दोनों टेस्ट मैच से चोट के चलते बाहर हुए जोफ्रा आर्चर