Posted inक्रिकेट न्यूज़

‘माफ़ कर दूं इन्हें..’, 300 बनाने का ख्वाब ख्वाब देखने वाली SRH का हुआ बुरा हाल, तो फैंस ने काव्या मारन पर बनाएं मजेदार मीम्स

'Should I forgive them..', SRH, who dreamed of making 300, was in a bad condition, so fans made funny memes on Kavya Maran

Kavya Maran SRH: सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच खेला जा रहा मुकाबला अब समाप्त हो चुका है। इस मुकाबले को शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात ने 7 विकटों से जीत लिया है। जीत की वजह से इस टीम से जुड़े सभी लोग काफी ज्यादा खुश हैं। लेकिन विरोधी टीम हैदराबाद का बुरा हाल हो गया है।

हैदराबाद के सिर्फ खिलाड़ियों का ही नहीं बल्कि इस टीम की मालकिन काव्या मारन (Kavya Maran) का भी हाल बेहाल हो चुका है, क्योंकि आज के मैच में मिली हार हैदराबाद की इस सीजन की चौथी हार है। हैदराबाद की हार के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह के मिम्स बनाने शुरू कर दिए हैं। तो आइए इन मिम्स पर एक नजर डालते हैं।

हैदराबाद को मिली चौथी हार

Sunrisers Hyderabad

बता दें कि आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की थी। इस टीम ने अपना पहला मैच आसानी से जीत लिया था। लेकिन उसके बाद इसे लगातार चौथी हार मिली है। आज के मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 152-8 रन बनाए, जिसे गुजरात की टीम ने 16.4 ओवर्स में 153/3 रन बनाकर चेस कर लिया। गुजरात ने 7 विकटों से मुकाबला जीत लिया है। इस मैच के प्लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद सिराज रहे हैं, जिन्होंने चार सफलताएं अर्जित की थी।

फैंस बना रहे हैं कुछ ऐसे मिम्स

सनराइजर्स हैदराबाद के फ्लॉप होने पर फैंस ने मिम्स बनाते हुए लिखा काव्या मारन भी लाइक क्या करूं मैं इनका। इसके अलावा एक फैन ने लिखा काव्या के लिए दुख लग रहा है एसआरएच की 2021 वाली फॉर्म वापस आ गई है। वहीं एक ने लिखा मेरा तो लाइफ खराब हो गया है।

यह भी पढ़ें: एक हैदराबादी ने काव्या मारन की टीम को किया अरेस्ट, कप्तान पैट कमिंस की ये बेवकूफी पड़ी भारी, GT से मिली 7 विकेट से शर्मनाक हार

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!