Jos Buttler: इंग्लैंड के वाइट बॉल के कप्तान जॉस बटलर (Jos Buttler) ने इंग्लैंड के चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से बाहर होने के बाद कप्तानी छोड़ दी है. उन्होंने इसको अपनी कप्तानी की गलती का हिस्सा मानते हुए ऐसा किया है.
कई खिलाड़ी ऐसे होते है जिनको एक बार कप्तानी मिल जाती है तो उसको वो अपने घर की जागीर समझ कर बैठ जाते है और टीम के ख़राब प्रदर्शन करने पर भी कप्तानी नहीं छोड़ते है. वो खिलाड़ी कितना ही महान क्यों न हो लेकिन उसको ये समझना चाहिए कि मेरा समय पूरा हो गया है तो वहां से हट जाना चाहिए लेकिन उनसे जब तक कप्तानी छीनी न जाये तब तक वो कप्तानी छोड़ने वालों में से नहीं है.
टेस्ट कप्तानी छोड़ने को राजी नहीं है रोहित शर्मा
आपको बता दें, कि ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा है. टीम इंडिया की टेस्ट क्रिकेट में स्थिति बहुत गंभीर है. टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में पिछले 6 मैच लगातार हार चुकी है. यहीं नहीं इन 6 हार में घर पर मिली 3 हार भी शामिल है, जो कि न्यूज़ीलैंड के हाथों मिली थी. न्यूज़ीलैंड ने भारतीय टीम को उसके घर में क्लीनस्वीप किया था और वो ऐसा करने वाली पहली टीम भी बन गयी थी. न्यूज़ीलैंड ने टीम इंडिया को 3-0 से हराकर उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जाने का सपना भी तोड़ दिया था.
रोहित की कप्तानी में हारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी
टीम इंडिया (Team India) को इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी लगातार हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया लगभग एक दशक के बाद बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है, लेकिन रोहित शर्मा कप्तानी छोड़ने का नाम नहीं ले रहे है. टीम के प्रदर्शन के साथ साथ रोहित का खुद का प्रदर्शन काफी ख़राब है वो टेस्ट में एक एक रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे है.
मीडिया ख़बरें आ रही थी कि रोहित शर्मा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान कप्तानी छोड़ सकते है लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ है और वो अभी भी कप्तानी छोड़ने को राजी नहीं है. ऐसा भी नहीं है कि टीम इंडिया के पास टेस्ट में कोई कप्तानी का अच्छा विकल्प तैयार नहीं है, जसप्रीत बुमराह टेस्ट में कप्तानी के लिए अपनी बारी का इंतज़ार कर रहे है.
बुमराह कर रहे हैं अपनी बारी का इंतज़ार
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने भी दो मैचों में कप्तानी थी जिसमें टीम इंडिया को एक मैच में जीत मिली थी और एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. टीम इंडिया (Team India) जो आखिरी मैच बुमराह की कप्तानी में हारी थी उसमें अगर बुमराह फिट होते तो मैच का नतीजा कुछ और हो सकता था.