Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ओडीआई क्रिकेट में भारतीय टीम की सबसे मजबूत कड़ी हैं और पूरी भारतीय बल्लेबाजी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी इनका बल्ला आग उगल रहा है और पाकिस्तान के बाद अब इन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ भी शानदार पारी खेल दी है। श्रेयस अय्यर की इस पारी की चर्चा अब सब जगह पर हो रही है और समर्थकों ने इनके समर्थन में पूरे सोशल मीडिया पर पोस्ट की बरसात कर दी है।

Shreyas Iyer ने खेली शानदार अर्धशतकीय पारी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ी श्रेयस अय्यर न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा थे और इस दौरान इन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है। इस मैच में श्रेयस जब बल्लेबाजी के लिए मैदान में आए तो उस वक्त भारतीय टीम का स्कोर 22 रनों पर 2 विकेट था। इसके बाद इन्होंने मोर्चे को संभालते हुए 98 गेदों में 4 चौकों और 2 शानदार छक्कों की मदद से 79 रनों की पारी खेली। इन्होंने अक्षर पटेल के साथ बल्लेबाजी करते हुए चौथे विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की है।

न्यूजीलैंड के सामने शानदार है श्रेयस के आंकड़े

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि, न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर अक्सर ही बेहतरीन पारियाँ खेलते हैं। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेलते हुए कुल कीवी टीम के खिलाफ 9 मैचों की 8 पारियों में 70.37 की औसत और 100.71 के स्ट्राइक रेट से 563 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

Shreyas Iyer के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर किया जमकर सेलिब्रेट

इसे भी पढ़ें – सेमीफाइनल-फाइनल मुकाबले के लिए BCCI ने किया 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, रोहित (कप्तान), गिल, पंत, चक्रवर्ती, कोहली…..

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...