आने वाले समय में टीम इंडिया (Team India) का शेड्यूल काफी व्यस्त होने वाला है। सितंबर में भारतीय टीम को एशिया कप में शिरकत होना है उसके बाद से टीम इंडिया को कई टीमों के साथ सीरीज खेलना है। इसी कड़ी में भारतीय टीम को बांग्लादेश के साथ भी वनडे सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की रूपरेखा सामने आ रही है।
बीसीसीआई मैनेजमेंट ने बांग्लादेश टूर के लिए लगभग-लगभग टीम का चयन कर ही लिया है। जिसमें उम्मीदतन मध्य क्रम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को टीम का कप्तान बनाया जा सकता है। उनके साथ विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की लंबे इंतजार के बाद टीम में वापसी हो सकती है। तो आईए जानते हैं इस सीरीज के लिए क्या हो सकती है भारतीय टीम।
जानिए कब खेला जाना है Team India बनाम बांग्लादेश सीरीज
दरअसल टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश के बीच यह सफेद गेंद की सीरीज अगले साल सितंबर में होने वाली है। अगले साल भारतीय टीम सितंबर में बांग्लादेश के दौरे पर होगी जिसमें दोनो टीमों के बीच 3-3 वनडे और टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी। ज्ञात हो कि इस साल अगस्त में ही भारत और बांग्लादेश के बीच सीमित ओवर की सीरीज खेली जानी थी लेकिन दोनो देशो के बीच बढ़े आपसी तनाव के कारण इसे दोनो क्रिकेट बोर्ड की सहमति से रद्द कर दिया गया है। अब इस सीरीज को ही अगले साल कराया जाएगा।
श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है कप्तान

बांग्लादेश के खिलाफ अगले साल होने वाले इस मैच के लिए बीसीसीआई दांए हाथ के मध्यक्रम बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंप सकती है। बताते चलें कि कुछ विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि मौजूदा एक दिवसीय प्रारूप के कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद अपने वनडे करियर पर भी अंकुश लगा देंगे। जिसके बाद टीम को नए कप्तान की जरूरत होगी और इसके लिए श्रेयस अय्यर सबसे बेस्ट विकल्प हैं। एकदिवसीय कप्तानी की रेस में अय्यर सबसे आगे चल रहे हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि अय्यर ने खुद को बतौर कप्तान साबित भी किया है। अय्यर लगातार 2 आईपीएल सीजन से अपनी कप्तानी में अपनी टीम को फाइल तक का सफर तय करा रहे हैं। केवल इतना ही नहीं उनकी कप्तानी में पिछले साल केकेआर ने आईपीएल ट्रॉफी का खिताब भी जीता था और इस साल अय्यर ने लंबे इंतजार के बाद पंजाब किंग्स को भी फाइनल तक पहुंचाया।
इन खिलाड़ियों को भी मिल सकता है मौका
अय्यर की कप्तानी में लंबे वक्त के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की वापसी हो सकती है। वह साल 2023 से ही टीम इंडिया (Team India) से बाहर चल रहे हैं। लेकिन अब उनकी किस्मत बदल सकती है। बीसीसीआई द्वारा उन्हें घरेलू क्रिकेट में खेलने को कहा गया था। अब ईशान घरेलू क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं जिन का फल उन्हें मिल सकता है। वहीं इस सीरीज में रजत पाटीदार, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज भी खेलते दिखाई दे सकते हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
डिस्क्लेमर – अभी तक बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की ओडीआई सीरीज के लिए टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इस लेख को सिर्फ इंटरनेट की वायरल खबरों के आधार पर तैयार किया गया है।
इसे भी पढ़ें – पुजारा, शुभमन (कप्तान), अभिमन्यु, केएल (उपकप्तान)… नोट कर लीजिये वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का दल