भारत मौजूदा समय में दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाला देश है और यहां की जनसंख्या सबसे अधिक युवाओं की है। इन युवाओं में से अधिकतर युवा क्रिकेटर बनने का सपना देखते हैं। लेकिन सभी का यह सपना पूरा नहीं हो पाता, जिसके चलते वह कभी कुछ तो कभी कुछ करते दिखाई देते हैं। कई युवा क्रिकेटर ना बन पाने की वजह से पूरा करियर की स्विच कर देते हैं। जबकि कई भारत छोड़ किसी अन्य देश के लिए खेलना शुरू कर देते हैं।
आज के अपने इस आर्टिकल के जरिए हम एक ऐसे ही क्रिकेटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत में जन्मा है। लेकिन अब दूसरे मुल्क के लिए क्रिकेट खेलता है। तो आइए उस खिलाड़ी के बारे में जानते हैं, जो भारत को होकर भारत से नहीं बल्कि किसी अन्य देश के लिए क्रिकेट खेल रहा है।
यह खिलाड़ी खेल रहा है दूसरे देश के लिए क्रिकेट
दरअसल, हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि कनाडा क्रिकेट टीम के 31 वर्षीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज श्रेयस मोव्वा (Shreyas Movva) हैं, जो की साल 2021 से ही कनाडा की अंतरराष्ट्रीय टीम में खेलते दिखाई दे रहे हैं। श्रेयस मोव्वा भारतीय मूल के खिलाड़ी हैं और उनका जन्म भारत के कर्नाटक के चित्रदुर्ग में हुआ था।
2016 में गए थे कनाडा
बता दें कि 1993 में जन्में श्रेयस मोव्वा 2016 में कॉनकॉर्डिया विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए मॉन्ट्रियल चले गए थे। वहां उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी। वह बारह सालों में कनाडा के लिए चुने जाने वाले क्यूबेक के पहले खिलाड़ी थे। अक्टूबर 2019 में उन्हें 2019-20 क्षेत्रीय सुपर 50 टूर्नामेंट के लिए कनाडा की टीम का उप-कप्तान चुना गया था, जोकि वेस्टइंडीज में हुआ था।
इसके बाद उन्होंने 8 नवंबर 2019 को कनाडा के लिए लीवार्ड द्वीप समूह के खिलाफ क्षेत्रीय सुपर 50 टूर्नामेंट में अपनी लिस्ट ए डेब्यू किया। उन्होंने 14 नवंबर 2021 को 2021 आईसीसी टी20 विश्व कप अमेरिका क्वालीफायर टूर्नामेंट के क्षेत्रीय फाइनल में पनामा के खिलाफ कनाडा की ओर से डेब्यू किया था। तब से अब तक वह इस टीम का हिस्सा बने हुए हैं।
कुछ ऐसा है श्रेयस मोव्वा का रिकॉर्ड
31 वर्षीय श्रेयस मोव्वा ने अब तक 15 वनडे मैचों की 14 पारियों में 32.40 की औसत से 324 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक भी जड़ा है। यही नहीं बल्कि 16 टी20 इंटरनेशनल मैचों में उन्होंने 23.54 की औसत से सिर्फ 259 रन बनाए हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर 37 रन है।
यह भी पढ़ें: पर्थ टेस्ट से पहले हुआ बड़ा हादसा, इस दिग्गज के मुंह पर लगी बॉल, अब नहीं लेगा मैचों में हिस्सा