Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच से पहले फैंस को रुला गए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, अचानक किया संन्यास का ऐलान

श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच से पहले फैंस को रुला गए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, अचानक किया संन्यास का ऐलान 1

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): भारतीय टीम इस समय श्रीलंका में मौजूद है और वहां पर दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होगी लेकिन इससे पहले ही विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के फैंस के लिए बुरी खबर है.

दरअसल, राहुल और अय्यर को अब शायद ही आने वाले समय में टीम इंडिया की तरफ से टी-20 क्रिकेट में खेलने का मौका मिले और इस वजह से वे सन्यास की घोषणा कर सकते हैं.

KL Rahul और Shreyas Iyer ले सकते हैं सन्यास

श्रीलंका के खिलाफ ODI मैच से पहले फैंस को रुला गए श्रेयस अय्यर और केएल राहुल, अचानक किया संन्यास का ऐलान 2

राहुल को पिछले काफी समय से टीम इंडिया की टी-20 टीम में जगह नहीं मिल रही है. उन्होंने भारत के लिए इस फॉर्मेट में आखिरी बार कोई मैच साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था और इसके बाद से उन्हें मौका नहीं मिला है.

अब आने वाले समय में केएल को मौका मिलना भी बहुत ही मुश्किल लग रहा है और ऐसे में वे टी-20 क्रिकेट से सन्यास का ऐलान कर सकते हैं. तो वहीं श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी टी-20 टीम में मौका मिलना बहुत ही मुश्किल है क्योंकि इस फॉर्मेट के हिसाब से अय्यर का खेल मेल नहीं खाता है.

Shreyas Iye और KL Rahul के टी-20 आँकड़े

अगर इन दोनों खिलाड़ियों के टी-20 आंकड़ों पर नजर डालें तो दोनों का ही शानदार रहा है लेकिन टीम संयोजन को देखते हुए उन्हें आगे मौका नहीं मिलने वाला है. राहुल के आंकड़ों पर नजर डालें तो उन्होंने अपने करियर में 72 मैच खेले हैं, जिसमें 37.75 की औसत और 139.13 की स्ट्राइक रेट के साथ 2265 रन बनाये हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 22 अर्धशतक निकले हैं.

श्रेयस अय्यर के आंकड़ों को देखें तो उन्होंने 51 टी-20 मैच खेलते हुए 30 की औसत और 136 की स्ट्राइक रेट के साथ 1104 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं.

श्रीलंका के खिलफ वनडे मैच में खेलते हुए दिखाई देंगे दोनों खिलाड़ी

बता दें कि ये दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया के लिए क्रिकेट नहीं खेले हैं और इन दोनों को हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ समाप्त हुई टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे.

हालाँकि, इन दोनों ने वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है और इसी वजह से दोनों की इस फॉर्मेट में वापसी हुई है. श्रीलंका और भारत के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार यानी 2 अगस्त को खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें: अर्जुन तेंदुलकर की ख्वाहिश पूरी, तो श्रीलंका T20I खेलने वाले 5 खिलाड़ियों की छुट्टी, बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान!

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!