Shreyas Iyer: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 (Syed Mushtaq Ali Trophy 2024) में खेलते दिखाई दे रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर मुंबई की ओर से खेल रहे हैं और अपने पहले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक जड़कर सभी को हैरानी में डाल दिया है।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 के अपने पहले में श्रेयस अय्यर ने 49 गेंदों दमदार शतक जड़ा है और उनके शतक की काफी तारीफ़ की जा रही है। तो आइए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बल्ले से निकले दमदार शतक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
श्रेयस अय्यर ने मचाया धमाल
सैयद मुश्ताक अली 2024 के मैच नंबर 10 में मुंबई की टीम का सामना गोवा की टीम से हुआ। इस दौरान पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने महज 49 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया है। इस दौरान उन्होंने 228.07 की स्ट्राइक रेट से बेहतरीन 130 रनों की नॉट आउट पारी खेली। उन्होंने गोवा के खिलाफ 57 गेंदों में 130 रन बनाए। इस बीच उनके बल्ले से 11 चौके और 10 छक्के भी निकले। उनकी पारी की बदौलत मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 254 रन बना डाले।
मुंबई ने बनाए 234 रन
गोवा के खिलाफ टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई की टीम ने दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर अंगकृष रघुवंशी के रूप में अपना पहला विकेट गवा दिया। लेकिन इसके बाद श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टीम को संभालते हुए ऐतिहासिक पारी खेल डाली। यह उनके टी20 करियर की सबसे बड़ी पारियों में से एक है।
इस पारी में शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने अपने टी20 करियर में तीन शतक पूरे कर लिए हैं। गोवा के खिलाफ मुंबई ने चार विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाए और गोवा को 251 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे गोवा की टीम चेस नहीं कर सकी।
251 रनों के लक्ष्य को चेस नहीं कर सकी गोवा की टीम
मुंबई के गेंदबाजों के सामने गोवा के बल्लेबाजों ने काफी कोशिश की लेकिन वह चाह कर भी कुछ खास कमाल नहीं सके। गोवा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 224 रन बनाए और 26 रनों से मुकाबला गंवा दिया।