Team India: भारतीय टीम फिलहाल एशिया कप की तैयारियों में जुटी हुई है। टूर्नामेंट का आगाज 9 सितंबर से होगा और 28 सिंतबर को इसका फाइनल मुकाबला खेला जाना है। इसके बाद टीम इंडिया (Team India) को कई टी20 सीरीज खेलना है।
बता दें भारत और अफगानिस्तान को आने वाले समय के 3 टी20 सीरीज खेलना है। जिसके लिए भारत की टीम लगभग तय हो चुकी है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी हो सकती है। बीसीसीआई उन्हें इस सीरीज के लिए टीम का कप्तान बना सकती है।
सितंबर में अफगानिस्तान से भिड़ेगी Team India
टीम इंडिया मौजूदा समय में एशिया कप की तैयारि पुख्ता करने में जुटी हुई है। इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों के साथ सीरीज खेलना है। साथ ही अगले साल सितंबर में भारत को अफगानिस्तान के साथ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम अफगानिस्तान के दौरे पर रहेगी। हालांकि इस सीरीज के लिए अभी तक आईसीसी द्वारा तारीखों की घोषणा नहीं की गई है।
श्रेयस अय्यर को बनाया जा सकता है कप्तान
सितंबर में होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रिपोर्ट्स आ रही है कि बीसीसीआई श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम का कप्तान बना सकती है। मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लंबे वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अभी हाल में होने वाले एशिया कप के लिए भी उन्हें नहीं चयनित किया गया है।
लेकिन श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी दी जा सकती है। उन्होंने आईपीएल में अपने बल्लेबाज खूब धमाल मचाया। जिस कारण बीसीसीआई उन पर भरोसा दिखा सकती है। साथ ही अय्यर टी20 के शानदार कप्तान हैं। उन्होंने आईपीएल में 3 टीमों की कप्तानी की है और तीनों ही टीम को फाइनल में पहुंचाया है। केकेआर को तो उन्होंने अपनी कप्तानी में विजेता भी बनाया।
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
अय्यर की कप्तानी में बोर्ड शुभमन गिल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंप सकती है। गिल के अलावा इस सीरीज में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा।
अफगानिस्तान के लिए संभावित Team India
श्रेयस अय्यर (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
Disclaimer: अफगानिस्तान के खिलाफ यह भारत की संभावित टीम है। बीसीसीआई ने अभी तक इसके लिए टीम की आधिकारिक घोषणा नहीं की है।
यह भी पढ़ें: एशिया कप में डेब्यू करेंगे ये 8 भारतीय खिलाड़ी, अचानक BCCI ने UAE भेजने का किया बड़ा ऐलान