Shreyas Iyer: टीम इंडिया (Team India) के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आखिरी मुकाबला इस साल के शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में खेला था. उसके बाद से श्रेयस अय्यर को अब तक टेस्ट टीम के लिए चुना नहीं गया है. जिस कारण से श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय भारत के घरेलू क्रिकेट में जारी रेड बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आ रहे है.
ऐसे में आज हम श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के द्वारा इंडिया A के लिए खेली गई एक ऐसी पारी के बारे में बताने वाले है जिसमें श्रेयस अय्यर ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हुए शानदार स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए दोहरा शतक लगाया था.
इंडिया A से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने जड़ा दोहरा शतक
श्रेयस अय्यर ने साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंडिया A से खेलते हुए 96 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 210 गेंदों पर 202 रनों की दोहरी शतकीय पारी खेली थी. श्रेयस अय्यर ने अपनी इस पारी में 27 चौके और 7 छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की खूब कुटाई की थी. जिसके बाद ही श्रेयस अय्यर को पहली बार टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में कॉल-अप आया था.
कुछ ऐसा रहा था मुकाबले का हाल
मुंबई के मैदान पर हुए ऑस्ट्रेलिया और इंडिया A (IND A VS AUS) के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए थे. जिसके जवाब में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टीम ने 202 रनों की पारी खेली और इंडिया A की टीम ने पहली पारी में 403 रन बनाए थे. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए और अंत में यह मुकाबला ड्रॉ रहा.
बड़ौदा के खिलाफ श्रेयस अय्यर खेल रहे है रणजी मुकाबला
रणजी ट्रॉफी 2024 (Ranji Trophy 2024) के एडिशन में मुंबई के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अपना पहला मुकाबला बड़ौदा के लिए खेल रहे है. बड़ौदा के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) पहली पारी में 0 पर आउट हुए और अब यह देखने लायक बात होगी कि श्रेयस अय्यर जल्द दूसरी पारी में कुछ खास कर पाते है या नहीं?