Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अब सभी टीमों की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। मेजबान पाकिस्तान टीम ने अपने भी टूर्नामेंट की मेजबानी की पूरी तैयारी कर ली है। भारतीय टीम को इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड के साथ वनडे सीरीज खेलना है। जो खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

लेकिन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को वैसे भी चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर किया जा सकता है। कोच गौतम गंभीर टीम में अपने पसंदीदा खिलाड़ी की जगह बनाने के लिए अय्यर को टीम से बाहर कर इस खिलाड़ी को टूर्नामेंट में जगह दे सकते हैं।

चैंपियंस ट्रॉफी की प्लेइंग में नहीं मिलेगा मौका!

Shreyas Iyer

चैंपियंस ट्रॉफी के अब बहुत कम समय बचा है। इस टूर्नामेंट के लिए अब सभी टीमें अपने-अपने प्लेइंग इलेवन पर विचार करना शुरु कर चुकी हैं। लेकिन इसी बीच रिपोर्ट आ रही है कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत के वनडे फॉर्मेट के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ एक बार फिर से नाइंसाफी हो सकती है। कहा जा रहा है कि इस टूर्नामेंट में अय्यर को टूर्नामेंट की प्लेइंग में मौका नहीं मिलेगा। उनकी जगह नंबर चार पर कोच गौतम गंभीर केएल राहुल को प्लेइंग में मौका दे सकते हैं।

केएल राहुल नंबर 4 पर कर सकते हैं बल्लेबाजी

बता दें कहा जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे। दरअसल कोच गौतम गंभीर टीम में केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों को खिलाना चाहेंगे। जिस कारण वह अय्यर को बाहर कर सकते हैं। गौतम गंभीर को केएल राहुल को नंबर 4 पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकते हैं और ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो अय्यर की टीम में जगह नहीं बनेगी।

अय्यर के साथ है बीसीसीआई की अनबन

दरअसल पिछले कुछ समय से बीसीसीआई और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। अय्यर को पिछले साल बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक में भी शामिल नहीं किया था। उसके बाद वह टीम से भी बाहर चल रहे थे। साथ ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में अय्यर को शामिल तो किया गया लेकिन उनके बल्ले से कुछ खास रन आए नहीं। जिस कारण उन्हें प्लेइंग का हिस्सा मिलने की संभावना कम है।

यह भी पढ़ें: लगातार 3 शतक लगाने वाले तिलक वर्मा इंग्लैंड टी20 सीरीज से बाहर! नहीं खेल पायेंगे एक भी मैच, ये बल्लेबाज करेगा रिप्लेस