Shreyas Iyer elected as the new captain of 50 over cricket, the board itself made the official announcement

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer): श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए ये साल काफी अच्छा बीत रहा है. उन्होंने इस साल खेले लगभग सभी टूर्नामेंट में जीत हासिल की है. उन्होंने पहले इस साल रणजी ट्रॉफी जीती थी, जिसके बाद ईरानी ट्रॉफी और बतौर कप्तान आईपीएल और सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी.

अब उनकी शानदार कप्तानी देखते हुए उन्हें 50 ओवर फॉर्मेट में भी कप्तानी दे दी गयी है. इसक आधिकारिक ऐलान भी बोर्ड की तरफ से कर दिया गया है.

Shreyas Iyer बनें विजय हज़ारे में कप्तान

श्रेयस अय्यर को चुना गया 50 ओवर क्रिकेट का नया कप्तान, खुद बोर्ड ने किया अधिकारिक ऐलान 1

आपको बता दें कि, श्रेयस अय्यर को विजय हज़ारे ट्रॉफी में मुंबई का कप्तान बना दिया गया है. अजिंक्या रहाणे की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है. श्रेयस की कप्तानी में हाल ही में मुंबई की टीम ने सैयद मुश्ताक़ ट्रॉफी में भी जीत दर्ज की है.

जिसकी वजह से उन्हें विजय हज़ारे में भी कप्तान बना दिया गया है. हालाँकि ये टीम सिर्फ शुरुआती तीन मैचों के लिए घोषित की गयी है.

पृथ्वी शॉ को किया गया ड्राप

वहीँ मुंबई की टीम से सबसे बड़ी खबर ये है कि विजय हज़ारे ट्रॉफी के लिए पृथ्वी शॉ को टीम से ड्राप कर दिया गया है. उनके साथ शम्स मुलानी को भी टीम से बाहर कर दिया गया है. पृथ्वी शॉ के लिए पिछले कुछ महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे है.

उन्हें फिटनेस और डिसिप्लिन इशू के चलते रणजी ट्रॉफी के पहले तीन राउंड के बाद मुंबई की टीम से बाहर कर दिया गया था। हालाँकि इसके बाद उन्हें घरेलू टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए वापस टीम में शामिल किया गया था.

आईपीएल में अनसोल्ड रहे थे पृथ्वी शॉ

वहीँ पिछले महीने हुए आईपीएल की नीलामी में भी शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला था, तो उन्हें बड़ा झटका लगा था. शॉ ने मुंबई के लिए इस सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी में 9 मैचों में 156.34 की स्ट्राइक रेट से 197 रन बनाए थे.

वहीँ अजिंक्या रहाणे ने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और वो शुरुआती तीन मैचों में टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि उसके बाद वो आएगी विजय हज़ारे में खेलेंगे या नहीं इसका निर्णय वो जल्द सेलेक्टर को बता देंगे.

विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई की टीम-

श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेडगे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तमोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियन, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनेद खान , हर्ष तन्ना और विनायक भोर.

Also Read: रोहित-अश्विन-जडेजा की छुट्टी, बिश्नोई का डेब्यू, अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट खेल सकते हैं ये 15 भारतीय खिलाड़ी