Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय सुर्खियां का विषय बने हुए हैं। पहले तो वह एशिया कप में न चुने जाने के कारण चर्चा में बने हुए थे फिल बीसीसीआई (BCCI) पर अय्यर को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया गया। लेकिन अब अय्यर स्वयं अपने बयान के लिए चर्चा में आ गए हैं।
अय्यर ने केकेआर से रिलीज होने के बाद अब जाकर केकेआर की सच्चाई बारे में खुलकर बात की है। साथ ही उन्होंने तत्कालिक केकेआर मेंटार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की भी पोल खोली है। उन्होंने बात बात इस ओर इशारा किया कि गंभीर केकेआर में उन्हें कठपुतली की तरह नचाते थे। तो आईए जानते हैं श्रेयस अय्यर ने केकेआर के तत्कालिक कोच के बारे में क्या कहा-
Shreyas Iyer ने खोल दी गंभीर की पोल
दरअसल श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने जीक्यू इंडिया से बातचीत करते हुए कई बड़े खुलासे किए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) में अपनी कप्तानी के बताते हुए टीम की तारीफ की। अय्यर ने पंजाब किंग्स के बारे में कहा कि, “एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मैं बहुत कुछ देता हूं। पंजाब किंग्स ने मुझे कोच, मैनेजमेंट और खिलाड़ियों से पूरा सहयोग दिया, जिसकी मुझे जरूरत भी थी। मैं मैनेजमेंट की मीटिंग्स में बैठ पाया और मैदान के अंदर-बाहर फैसले ले पाया।
इसके आगे उन्होंने अपनी पिछली फ्रेंचाइजी के बारे में बताते हुए कहा कि “वहां पर उन्हें फैसले लेने की आजादी नहीं थी। वह केकेआर की बातचीत का हिस्सा तो होते थे लेकिन पूरी तरह से इसमें शामिल नहीं होते थे।” इस बयान के जरिए अय्यर ने इशारों में गौतम गंभीर पर निशाना साधा है क्योंकि पिछले साल तक गौमत गंभी केकेआर के हेड कोच थे और टीम के फैसले उन्हीं पर निर्भर करते थे।
Shreyas Iyer on his role at KKR:
“I was part of the conversation, but wasn’t completely in the mix. I’ve had to work my way up to get to the position I am in now (Punjab).” pic.twitter.com/DfWyy3dgd9
— KKR Vibe (@KnightsVibe) September 8, 2025
यह भी पढ़ें: लगता नशा करके Shoaib Akhtar ने दे दिया बयान, इस फ्लॉप पाकिस्तानी बल्लेबाज को बताया 2016 से सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज
अय्यर की कप्तानी में केकेआर बनी थी चैंपियन
पिछले साल तक श्रेयस अय्यर केकेआर का हिस्सा थे। अय्यर ने अपनी कप्तानी में फ्रेंचाइजी को कई सालो के इंतजार के बाद तिसरी बार चैंपियन बनाया। लेकिेन उसके बाद भी उन्हें इस जीत का उतना श्रेय नहीं मिल पाया जिसके वह हकदार थे। फ्रेंचाइजी सभी ने पूरा श्रेय कोच गौतम गंभीर को ही दिया और इतना ही नहीं केकेआर को चैंपियन बनाने के बाद भी फ्रेंचाइजी ने अय्यर को इस साल रिलीज कर दिया। जिसके बाद वह 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स में शामिल हुए और अपनी कप्तानी में उन्होंने पंजाब को फाइनल तक पहुंचाया।
अपनी कप्तानी में सभी को पहुंचाया फाइनल
दरअसल अय्यर अब तक कुल 3 टीम के कप्तान रह चुके हैं। उन्होंने सर्वप्रथम दिल्ली कैपिटल्स को 2020 में अपनी कप्तानी में फाइनल में पहुंचाया। उसके बाद उन्हें वहां से रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद केकेआर ने अय्यर को टीम में शामिल किया। वहां पर भी अय्यर 2 सालों तक टिके रहे। उन्होंने पिछले साल केकेआर को न केवल फाइनल तक पहुंचाया बल्कि उन्होंने टीम को चैंपियन भी बनाया।
इसके बाद श्रेयस को वहां से भी बाहर कर दिया गया। अब अय्यर पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं और पंजाब को अपनी कप्तानी में पहले ही साल उन्होंने फाइनल तक पहुंचाया। हालांकि टीम भले ही फाइनल में आरसीबी से हार गई लेकिन टीम का प्रदर्शन इस साल सराहनीय था।