CSK: दुनिया की सबसे बड़ी लीग इंडियन प्रीमियर लीग अपने आखिरी चरण में है. अब लगभग ये तय हो गया है कि कौन सी टीम इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली है. वहीं इस सीजन का एक अहम मुकाबला बुधवार के दिन चेन्नई के घरेलू मैदान में खेला गया था. ये मुकाबला बेहद खास था. मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच हुआ था.
वहीं इस मुकाबले में चेन्नई की टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं इस शिकस्त
के बाद चेन्नई की टीम इस लीग से बाहर हो गई है. लेकिन जीत के बाद भी पंजाब के कप्तान को एक बड़ी सजा मिल गई है. धोनी की टीम से हारना पंजाब के कप्तान के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला. क्यों लगा है श्रेयस अय्यर को झटका.
अय्यर को बोर्ड ने दी सज़ा

चेपॉक के मैदान पर चेन्नई को टीम को हराना ये किसी के लिए भी बड़ी बात होगी. चेन्नई की टीम को उनके घरेलू मैदान में हराना किसी सपने से कम नहीं है. वहीं पंजाब की टीम ने ऐसा कारनामा कर दिखाया है. लेकिन ये जीत पंजाब के लिए भले ही अच्छी रही हो लेकिन पंजाब के कप्तान के लिए ये जीत कुछ खास अच्छी नहीं रही.
दरअसल चेन्नई से जीत के बाद अय्यर पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. दरअसल आईपीएल के नियम 2.2 के मुताबिक अगर टीम स्लो ओवर रेट से गेंदबाजी कराती है तो कप्तान को जुर्माना लगता है. वहीं ऐसा ही हुआ है अय्यर के साथ. कुल मिलाकर अय्यर को 12 लाख रुपए चुकाने पड़े. जीत का स्वाद भले ही टीम के लिए अच्छा रहा हो लेकिन जीत का स्वाद अय्यर के लिए कड़वा हो गया.
अय्यर ने खेली शानदार पारी
कल का मुकाबला चेन्नई के चेपॉक में खेला गया. इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीत मेजबान को बल्लेबाजी के लिए बुलाया. चेन्नई की टीम शुरुआत में तो अच्छा नहीं कर पा रही थी लेकिन सैम करन की पारी के बदौलत टीम ने शानदार 190 रन जड़ दिए थे. हालांकि टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई थी. इसमें सबसे बड़ा योगदान युज़वेंद्र चहल का था. चहल ने कल हैट्रिक लेकर चेन्नई की कमर तोड़ दी थी. वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम ने शानदार खेल दिखाया. कप्तान अय्यर ने 72 रनों की अहम पारी खेली. इसके साथ हो ओपनर प्रभसीमरण ने भी अर्धशतक जड़ा.
ये भी पढ़ें: 23000 से ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज ने किया संन्यास का ऐलान, IPL के बीच ही 14 साल लंबे करियर पर लगाया ब्रेक
पंजाब करेगी क्वालीफाई
इस जीत के बाद ही पंजाब की टीम की किस्मत भी खुल गई है. पंजाब किंग अब अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. 10 मैचों में 6 मुकाबला जीत कर टीम के पास 13 अंक हैं. दरअसल पंजाब का एक मुकाबला बेनतीजा रहा था. पंजाब और कोलकाता के बीच मुकाबला हुआ था और बारिश के कारण मुकाबले रद्द हो गया था. टीम को अब चार और मुकाबले खेलने हैं.
ये भी पढ़ें: GT vs SRH: अहमदाबाद में पैट कमिंस लहराएंजे भगवा झंडा, या गिल तोड़ेंगे प्लेऑफ में चल रही हैदराबाद की सांस का दम, जानिए मैच की हर जानकारी