ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा हैं और इस टीम के लिए खेलते हुए इन्होंने इस सत्र में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। मैक्सवेल को मैनेजमेंट के द्वारा 12 अप्रैल के दिन हैदराबाद के मैदान में खेले जा रहे मुकाबले की प्लेइंग 11 में भी मौका दिया है।
इस मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) असफल हुए हैं और इसके साथ ही इस मुकाबले में गेंदबाजी करते हुए इन्होंने एक ऐसी हरकत की जिसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर गुस्सा नजर आए। समर्थकों की मानें तो ग्लेन मैक्सवेल को ऐसी हरकतें नहीं करनी चाहिए।
Glenn Maxwell की हरकत पर श्रेयस अय्यर हुए गुस्सा

राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) जब गेंदबाजी के लिए आए तो इनसे सभी को एक बड़े ब्रेक थ्रू की उम्मीद थी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और इन्होंने एक गेंद लेग स्टंप के बाहर फेंकी और अंपायर ने उस गेंद को वाइड करार दिया।
अंपायर के फैसले से से ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) खुश नहीं थे और इन्होंने सीधे ही रिव्यू का इशारा किया लेकिन इस दौरान मैक्सवेल ने अपने कप्तान श्रेयस अय्यर से कोई बातचीत नहीं की और बिना उनकी सहमति के ही रिव्यू की मांग की। मैक्सवेल के इस फ़ैसले को देखने के बाद श्रेयस अय्यर हैरान दिखाई दे रहे थे। मैक्सवेल के आत्मविश्वास को देखकर अय्यर ने रिव्यू लिया और ये गेंद वाइड नहीं थी और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
— Pappu Plumber (@tappumessi) April 12, 2025
पंजाब ने खड़ा किया है विशाल स्कोर
सनराइजर्स हैदराबाद बनाम पंजाब किंग्स मुकाबले में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 66 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान श्रेयस अय्यर ने मोर्चे को संभाला और 82 रनों की आतिशी पारी खेली।
पंजाब किंग्स ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेटों के नुकसान पर 245 रन बनाए। आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने इस मुकाबले में 7 गेदों में सिर्फ 3 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – ” अय्यर प्रा ए साला कप लैके ही जाणां!” Shreyas Iyer की खतरनाक बैटिंग देख पंजाब फैंस का जगा जोश, कप्तान से की ट्रॉफी की डिमांड