Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

फिट हुए श्रेयस अय्यर, खेल सकते न्यूजीलैंड के खिलाफ ODI सीरीज, इस खिलाड़ी की खायेंगे जगह

Shreyas Iyer has recovered from his injury and could play in the ODI series against New Zealand, potentially taking the place of this player.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे टीम के उपकप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान इंजर्ड हो गए थे और इंजरी की वजह से वह अभी तक क्रिकेट फील्ड से दूर चल रहे हैं।

लेकिन हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें बताया जा रहा है कि वो काफी तेजी से रिकवर कर रहे हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन सकते हैं। ऐसे में उनकी एंट्री की वजह से एक शतक जड़ने वाले बेहतरीन खिलाड़ी को स्क्वाड से बाहर जाना पड़ेगा। तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी, जिसे स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है।

बुधवार से शुरू की तैयारी

Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

TOI के साहिल मल्होत्रा की रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर ने बुधवार को पहली बैटिंग प्रैक्टिस की और 25 दिसम्बर को BCCI CoE के लिए रवाना हुए।साहिल मल्होत्रा ने बताया की न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ उनके लिए मुश्किल होगी लेकिन मुमकिन है कि वो खेलते दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा अय्यर के विजय हजारे ट्रॉफी के अंतिम चरणों के लिए उपलब्ध होने की संभावना जताई जा रही है।

इस खिलाड़ी को होना पड़ सकता है बाहर

अगर श्रेयस अय्यर फिट होते हैं और उनकी टीम इंडिया में वापसी होती है तो जिस खिलाड़ी को भारतीय वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है वो कोई और नहीं बल्कि ऋतुराज गायकवाड़ हैं। मालूम हो कि ऋतुराज गायकवाड़ को श्रेयस अय्यर की गैरमौजूदगी में खेलने का मौका मिला था और इस दौरान उस मौके पर उन्होंने बेहतरीन शतक भी लगाया था। लेकिन जैसे ही श्रेयस स्क्वाड में वापसी करेंगे नंबर चार पर एक बार फिर वही हमें खेलते दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में गायकवाड़ को बाहर ही जाना पड़ेगा।

हालांकि सिर्फ ऋतुराज गायकवाड़ को ही नहीं बल्कि शुभमन गिल की वापसी की वजह से तिलक वर्मा भी वनडे टीम से बाहर हो जाएंगे। मालूम हो कि तिलक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए स्क्वाड में शामिल किया गया था और इस दौरान यशस्वी जायसवाल भी हमें खेलते नजर आए थे। लेकिन जायसवाल बैकअप ओपनर के तौर पर स्क्वाड का हिस्सा बने रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन या ईशान किशन? जानें कौन करेगा टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरूआत

11 जनवरी से शुरू हो रही है सीरीज

मालूम हो कि भारत और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच 11 जनवरी से 3 वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है। यह सीरीज भारत में खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच साल 2023 के बाद एक बार फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज होने जा रही है।

दोनों टीमों के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी, रविवार को बीसीए स्टेडियम, वडोदरा में होगा। वहीं अगला मैच 14 जनवरी, बुधवार को निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट में खेला जाएगा। इस सीरीज का लास्ट मैच 18 जनवरी, रविवार को होलकर क्रिकेट स्टेडियम, इंदौर में खेला जाएगा।

FAQs

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत कब से होगी?

भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होगी।

यह भी पढ़ें: न्यूजीलैंड के खिलाफ जल्द चुनी जाएगी 15 सदस्यीय ODI टीम इंडिया, इन खिलाड़ियों के नामों पर लग सकती मुहर

Anil Kumar

मैं अनिल कुमार, किसी क्रिकेटर का नहीं बल्कि क्रिकेट का फैन हूँ। मैंने बचपन में...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!