Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारत के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अगस्त में हुए श्रीलंका सीरीज के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी (Shreyas Iyer) में खेलते दिखाई देंगे। अय्यर भारत के लिए बहुत सी महत्वपूर्ण और मैच विनिंग पारियां खेली हैं। वह केवल टीम इंडिया (Team India) ही नहीं बल्कि घरेलू क्रिकेट में अपनी टीम मुंबई के लिए भी काफी किफायती रहे हैं।

अय्यर ने पिछले साल घरेलू टूर्नामेंट में मुंबई को अपनी कप्तानी में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताई है। आज हम अय्यर की ऐसी ही पारी की बात करने वाले हैं जिसमें उन्होंने अपनी विपक्षी गेंदबाजों को धूल चटाते हुए 55 गेंदों में 147 रन जड़े थे। तो आईए जानते हैं अय्यर की उस पारी के बारे में-

Shreyas Iyer ने 55 गेंदों में जड़े 147 रन

Shreyas Iyer

भारत के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने अपने करियर में बहुत से ऐसे मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने धमाल मचाते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने साल 2019 में सैयद मुश्तका अली ट्रॉफी के एक मुकाबले में सिक्किम के गेंदबाजों को धूल चटाते हुए शतकीय पारी खेली। उन्होंने उस मैच में 7 चौके और 15 छक्के की मदद से महज 55 गेंदों में 147 रन जड़े थे।

6,6,6,6,6,6.... श्रेयस अय्यर में ट्रेविस हेड की आत्मा, 55 गेंद पर ठोके 147 रन, जड़े 7 चौके 15 छक्के 1

मुंबई ने कुछ ऐसे किया मैच का अंत

भारत के महत्वपूर्ण घरेलू टी20 लीग में से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कई बार खिलाड़ी ऐसे कारनामे कर देते हैं, जिसे भूलना मुश्किल हो जाता है।

बता दें साल 2019 में खेले गए मुंबई और सिक्किम के मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुना। मुंबई ने 20 ओवर के इस मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे इसके जवाब में उतरी सिक्किम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 107 रन ही बना सकी। मुंबई ने इस मैच को 152 रनों से जीत लिया।

चैंपियंस ट्रॉफी में नजर आएंगे Shreyas Iyer

बता दें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते दिखाई देंगे। अय्यर मध्य क्रम में भारत की बल्लेबाजी को और मजबूत करेंगे। इससे पहले श्रेयस पिछले साल अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। जिसमें अय्यर फ्लॉप साबित हुए थे लेकिन इंग्लैंड सीरीज और आईसीसी टूर्नामेंट में अय्यर को अपनी क्षमता का प्रदर्शन करना होगा।

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड ODI सीरीज के लिए नई 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, चक्रवर्ती समेत 3 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका