Shreyas Iyer is dating a beautiful Afghani girl after cheating on Dhanashree, may get married soon

(Shreyas Iyer): टीम इंडिया के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के भारतीय लेग स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा के साथ अफेयर की ख़बरें चल रही थी. युजी चहल और धनश्री वर्मा ने हाल ही में तलाक लिया है. दोनों ने बॉम्बे के फैमिली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में तलाक लिया था दोनों की 4 साल पुरानी शादी टूट गयी है.

धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर के बीच बीते कुछ समय पहले अफेयर की ख़बरें आयी थी लेकिन अब श्रेयस अय्यर की नयी गर्लफ्रेंड होने की ख़बरें सामने आ रही है जिससे उनकी और धनश्री वर्मा के बीच अफेयर की ख़बरों को पूर्ण विराम लग दिया है. तो चलिए जानते हैं कि कौन हैं वो श्रेयस अय्यर की नयी गर्लफ्रेंड जिसके बारे में सभी तरफ चर्चा चल रही है.

तृषा कुलकर्णी के साथ रिलेशनशिप में हैं Shreyas Iyer!

धनश्री को धोखा दे खूबसूरत अफगानी गर्ल को डेट कर रहे श्रेयस अय्यर, जल्द रचा सकते शादी 1

आपको बता दें, कि श्रेयस अय्यर की नयी गर्लफ्रेंड तृषा कुलकर्णी हो सकती है. मीडिया ख़बरों की मानें, तो दोनों पिछले कुछ समय से डेट कर रहे है और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंध सकते है. श्रेयस और तृषा के बारे में पहली बार चर्चा तब गर्मायी थी जब टीम इंडिया की दिवाली पार्टी के दौरान दोनों साथ आये थे.

श्रेयस और तृषा ने दिवाली पार्टी में न सिर्फ एक साथ एंट्री मारती थी बल्कि दोनों साथ में भी नजर आ रहे थे. हालाँकि न श्रेयस और न ही तृषा ने अभी तक अपने डेटिंग या रिलेशनशिप की खबरों को पक्का किया है, लेकिन फैंस ने वीडियो और सोशल मीडिया पर फोटोज को देखकर उसका अंदाजा लगा रहे है कि दोनों इस समय रिलेशनशिप में है.

आपको बता दें, कि सोशल मीडिया पर एक यूजर वजहमा अयूबी ने एक फोटो शेयर किया है  जिसमें श्रेयस अय्यर किसी अफगानी लड़की संग नजर आ रहे है और उनके अनुसार ये श्रेयस अय्यर की नयी गर्लफ्रेंड हो सकती है. हालाँकि अभी तक ऐसी कोई खबर नहीं आयी है कि वो किसी अफगानी लड़की को डेट कर रहे है.

श्रेयस की फॉर्म शानदार


श्रेयस अय्यर फ़िलहाल दुबई में टीम इंडिया के साथ चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वाड का हिस्सा है. वो पिछले कुछ समय से काफी अच्छी फॉर्म में है और उसका वो भरपूर फायदा भी उठा रहे है. श्रेयस ने पिछले एक साल में अपनी कप्तानी में अपनी टीम को लगभग सभी ख़िताब जिताये है. उनकी कप्तानी में केकेआर की टीम आईपीएल चैंपियन बनी थी और उसके बाद उनकी कप्तानी में मुंबई की टीम सैयद मुश्ताक़ अली ट्रॉफी भी जीतने में सफल में रही है.

चैंपियंस ट्रॉफी में श्रेयस की जबरदस्त शुरुआत

श्रेयस ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के पिछले मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक लगाया था. श्रेयस को पिछले साल सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से घरेलू क्रिकेट न खेलने की वजह से बाहर कर दिया गया था लेकिन अब उनके प्रदर्शन को देखते हुए उनको वापस शामिल किया जा सकता है.

Also Read: टीम को अब तक का सबसे बड़ा झटका, रोहित शर्मा बुरी तरह चोटिल, पूरी चैंपियंस ट्रॉफी से होंगे बाहर