Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

धनश्री नहीं इस हसीना को डेट कर रहे श्रेयस अय्यर, मिस्ट्री गर्ल के साथ फोटोज वायरल

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer : अपने पहले मुकाबले में पंजाब की टीम ने शानदार जीत हासिल की. इस जीत के हकदार रहे पंजाब टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर. अय्यर ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली थी. उनकी 97 रनों की पारी के बदौलत ही टीम ने पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था. वहीं इस जीत के बाद अय्यर खूब ट्रेंड में आ गए. लेकिन इसके बावजूद अय्यर एक और कारण से ट्रेंड में चल रहे हैं. दरअसल अय्यर की तस्वीर सोशल मीडिया पर एक मिस्ट्री गर्ल के साथ खूब ट्रेंड कर रही है.

आईए जानते है कि आखिर ये मिस्ट्री गर्ल कौन है, जिसकी फोटो अय्यर के साथ सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

कौन है ये अय्यर की मिस्ट्री गर्ल?

Shreyas Iyer

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज श्रेयस अय्यर का नाम सबसे पहले धनश्री के साथ खूब जोड़ा गया. ऐसा कहा जा रहा था कि धनश्री और अय्यर के बीच कुछ चल रहा है. लेकिन अब अय्यर की तस्वीर किसी और के साथ वायरल हो रही है. फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर अय्यर के साथ ये लड़की है कौन? आपका इंतज़ार अब खत्म हुआ, हम आपको बताते हैं कि ये मिस्ट्री गर्ल कौन है. अय्यर का नाम जिससे जोड़ा जा रहा है वो कोई और नहीं बल्कि तृषा कुलकर्णी हैं.

कौन हैं तृशा कुलकर्णी?

तृशा कुलकर्णी बाकी किसी सेलिब्रिटीज की पत्नी या गर्लफ्रेंड की तरह नहीं है. तृशा कुलकर्णी एक सक्सेसफुल प्रोफेशनल हैं. तृशा कुलकर्णी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के बैकग्राउंड से आती हैं. बाकियों से अलग तृशा सोशल मीडिया से दूर रहना पसंद करती हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपना सोशल मीडिया अकाउंट प्राइवेट कर रखा है. लेकिन फैंस को कौन ही रोक सकता है जानकारी निकलने में और उन्होंने आखिरकार जानकारी इकट्ठा कर ही ली.

पहली बार कहां दिखी थी तृशा?

तृशा को पहली बार टीम इंडिया के दिवाली सेलिब्रेशन के समय पर देखा गया था. तब से ही तृशा और अय्यर को लेकर खबरें चलना शुरू हो गई थी. इसके साथ ही तृशा को अक्सर टीम इंडिया का मैच एंजॉय करते हुए भी देखा जाता है. जब कभी भी वो स्टेडियम में आतीं है तो अय्यर की बहन के बगल में बैठी हुई नजर आती है. यही वजह है कि इन दोनों के डेट के रयूमर सुर्खियों में हैं.

ये भी पढ़ें : RCB के प्लेयर ने विराट कोहली से लिया पंगा, बिना पूछे किंग कोहली के इस कीमती समान का किया इस्तेमाल

Syed Alamdar Hussain

सय्यद अलमदार हुसैन रिज़वी Sportzwiki में बतौर स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर कार्यरत हैं....

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!