Shreyas Iyer: इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 भारत के लिए अहम होने वाला है क्योंकि फिलहाल भारतीय टीम ट्रांजिशन के दौरे से गुजर रही है, जिसमें भारत की युवा शक्ति टीम का नेतृत्व कर रही है। इसके साथ ही भारत की युवा टीम दुनिया भर की चैंपियन टीम के सामने उतर रहे है। इंग्लैंड के खिलाफ युवा कप्तान के साथ उतरी युवा भारतीय टीम ने इंग्लिश टीम को अपने ही घर पर जीत का स्वाद चखने नहीं दिया।
अब एक बार फिर से भारतीय टीम (Team India) को टेस्ट सीरीज खेलना है। भारत को एशिया कप के तुरंत बाद ही वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसके लिए भारतीय टीम की तस्वीर अभी से ही साफ हो रही है। कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस सीरीज में बीसीसीआई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत का कप्तान बना सकती है। साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि शुभमन गिल समेत 3 खिलाड़ी इस सीरीज से बाहर हो सकते हैं।
अक्टूबर में भिड़ेंगी भारत-वेस्टइंडीज
भारत को अगले महीने वेस्टइंडीज के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। इस सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम भारत के दौरे पर रहेगी। सीरीज आरंभ 2 अक्टूबर को होगा और 14 अक्टूबर को इसका अंत होगा।
सीरीज के लिए भारतीय टीम अभी से ही तैयारियों में व्यस्त है। क्योंकि पिछली सीरीज से इस सीरीज में काफी कुछ बदलाव हो सकता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सीरीज में बीसीसीआई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत का कप्तान बना सकती है।
बीसीसीआई Shreyas Iyer को बना सकती है कप्तान
पिछले साल न्यूजीलैंड के साथ हुए टेस्ट सीरीज के साथ यह पहली सीरीज है जोकि भारत अपने घर में खेलने वाली है। इस सीरीज में भारत का जीतना काफी अहम हो क्योंकि पिछले साल अपने ही घर में क्लिन स्वीप होने के बाद भारतीय टीम किसी भी कीमत पर इस सीरीज में जीतने का प्रयास करेगी।
लेकिन सीरीज से पहले बीसीसीआई (BCCI) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को ऑस्ट्रेलिया- ए खिलाफ श्रेयस अय्यर को भारत ए का कप्तान बनाया गया है। जिसके बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि बीसीसीआई अय्यर की लाल गेंद में वापसी करवाना चाहती है जिस कारण उन्होंने यह फैसला लिया है। इतना ही नहीं वेस्टइंंडीज के खिलाफ भारत की कमान भी अय्यर ही संभालते दिख सकते हैं।
🚨 REPORTS 🚨
Shreyas Iyer is in the scheme of things for the Test series against the West Indies in October, with leadership responsibilities for India A in the series against Australia A. 🇮🇳#Cricket #Shreyas #India #Test pic.twitter.com/cLK1Kk2hzu
— Sportskeeda (@Sportskeeda) September 7, 2025
शुभमन गिल समेत 3 खिलाड़ी हो सकते हैं बाहर
इस सीरीज से भारतीय टेस्ट टीम के नियमित कप्तान शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है। केवल शुभमन गिल को ही नहीं बल्कि उनके साथ ही जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत भी बाहर हो सकते हैं। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय में एशिया कप का हिस्सा हैं और टूर्नामेंट का खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को है। इसके तुरंत बाद ही 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज का आगाज होना है। जिसमें बीसीसीआई उन्हें आराम दे सकती है।
वहीं इसके अलावा अगर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की बात की जाए तो वह फिलहाल चोटिल चल रहे हैं। उनके पूरी तरह से ठीक होने का अभी तक कोई निश्चित समय तय नहीं है जिस कारण वह भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।
IND vs WI टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
पहला टेस्ट- 02-06 अक्टूबर, नरेंद्र मोदी स्टेडियम 9:30 AM
दूसार टेस्ट- 10-14 अक्टूबर, अरुण जेटली स्टेडियम, 9:30 AM
वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, अभिमन्यु ईश्वरण, साई सुदर्शन, सरफराज खान, केएल राहुल (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नितिश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
Disclaimer: वेस्टइंडीज के खिलाफ इस सीरीज के लिए अभी तक आधिकारिक टीम का ऐलान नहीं हुआ है। यह लेखक द्वारा बनाई गई संभावित टीम है।
IND vs WI सीरीज का आरंभ कब से होगा?
श्रेयस अय्यर फिलहाल किस टीम के कप्तान हैं?
यह भी पढ़ें: रोहित (कप्तान), विराट, शुभमन, हार्दिक…. South Africa के साथ 3 वनडे मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम तैयार