टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों रणजी ट्रॉफी 2024 में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट के माध्यम से श्रेयस अय्यर आगामी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खुद की दावेदारी पेश करेंगे। श्रेयस अय्यर कुछ समय पहले तक टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम का नियमित हिस्सा थे लेकिन बाद में खराब फार्म की वजह से इन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। मगर अब ऑस्ट्रेलियाई दौरे से पहले ये खुद की फॉर्म को एक बार फिर से साबित करना चाहते हैं।
इन दिनों श्रेयस अय्यर एक और वजह से चर्चा का केंद्र बने हुए हैं और वह वजह है श्रेयस अय्यर का निजी जीवन है। बात यह है कि, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है कि अय्यर जल्द ही वैवाहिक बंधन में बधने जा रहे हैं।
Shreyas Iyer जल्द कर सकते हैं शादी

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के बारे में यह खबर तेजी के साथ सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है कि, यह जल्द से जल्द एक अभिनेत्री के साथ शादी कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यह अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में मुख्य किरदार को निभाने वाली पूजा हेगडे हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इन दोनों के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है।
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद शादी कर सकते हैं Shreyas Iyer
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया और मेन स्ट्रीम मीडिया पर यह कहा जा रहा है कि, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 की तैयारी में व्यस्त हैं। लेकिन इस महत्वपूर्ण दौरे के बाद श्रेयस अय्यर पूजा हेगड़े के साथ शादी करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक इन दोनों की तरफ से इस रिश्ते को लेकर किसी भी प्रकार की टिप्पणी नहीं की गई है। लेकिन पूजा हेगड़े के एक बयान की वजह से दोनों के रिश्तों की कयास लगाए जा रहे हैं। उस इंटरव्यू के दौरान पूजा हेगड़े ने कहा था कि, वह मुंबई के किसी जाने-माने क्रिकेटर से ही शादी करना पसंद करेंगे।
बेहद ही शानदार है Shreyas Iyer का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की तो इन्होंने भारतीय टीम के लिए अभी तक खेले गए कुल 14 टेस्ट मैचों की 25 पारियों में 35.3 की औसत से 811 रन बनाए हैं। वहीं 62 ओडीआई मैचों की 57 पारियों में बल्लेबाजी के दौरान अय्यर ने 47.5 की औसत से 2421 रन बनाए हैं जब T20 में इन्होंने 51 मैचों में 136.01 के स्ट्राइक रेट से 1104 रन बनाए हैं।
इसे भी पढ़ें – न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में सिर्फ पानी पिलाते रह जायेंगे ये 2 भारतीय खिलाड़ी, तीनों में से एक भी टेस्ट खेलना का नहीं मिलेगा मौका