Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

भले ही एशिया कप में न मिली जगह, लेकिन अब वनडे के नए कप्तान होंगे श्रेयस अय्यर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से संभालेंगे जिम्मेदारी

Shreyas Iyer

Shreyas Iyer: भारतीय टीम कुछ दिनों में एशिया कप के लिए रवाना हो जाएगी। एशिया कप के लिए कल बीसीसीआई ने भारतीय टीम (Team India) की घोषणा कर दी है। लेकिन एशिया कप की इस टीम में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह नहीं मिली।

यह फैंस के लिए हैरान करने वाली खबर थी, क्योंकि अय्यर के फैंस को उम्मीद थी कि आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टी20 में वापसी का मौका मिल सकता है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। हालांकि अब अय्यर (Shreyas Iyer) के फैंस के लिए एक अच्छी खबर आ रही है। दरअसल अक्टूबर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बोर्ड रोहित को नहीं बल्कि अय्यर को भारतीय टीम को कप्तान बना सकती है।

एशिया कप में नहीं मिली जगह

Shreyas Iyer

19 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup) के लिए बीसीसीआई (BCCI) द्वारा भारतीय टीम की घोषणा की गई। इस टीम में बीसीसीआई ने शुभमन की वापसी कराई लेकिन उन्होंने आईपीएल में अपने बल्ले से कहर बरसाने वाले खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को जगह नहीं दी।

अय्यर के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही थी कि एक बार फिर से वह टी20 में वापसी कर  सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जब मीडिया मुख्य  चयनकर्ता से अय्यर के न चुने जाने के कारण पर सवाल उठाए तो उन्होंने बड़ी ही आसानी से कह दिया कि उनकी टीम में जगह नहीं बनती है। मौजूदा टीम में सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और अय्यर को अपनी बारी आने तक का इंतजार करना चाहिए।

यह भी  पढ़ें: Oval Invincibles vs Trent Rockets, Match Preview, Prediction: विजेता टीम का नाम आ गया सामने, पहले इनिंग के स्कोर की भी हो गई भविष्यवाणी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया जा सकता है कप्तान

भले ही अय्यर को एशिया कप के लिए नहीं चुना गया है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि बीसीसीआई अय्यर को अगला वनडे कप्तान बनाने पर विचार कर रही है। दरअसल कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि जल्द ही रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर सकते हैं ऐसे में बोर्ड पहले ही टीम के लिए नए कप्तान की तलाश में जुट गई है। कुछ गुप्त सूत्रों का कहना है कि रोहित के बाद अय्यर टीम के अगले कप्तान होंगे।

बीसीसीआई अय्यर को यह जिम्मेदारी उनकी शानदार कप्तानी के चलते सौंप सकती है। अय्यर ने घरेलू टूर्नामेंट और आईपील में अपनी धांसू कप्तानी की बदौलत अपनी टीम को जीत दिलाई है।

आईपीएल में मचाया धमाल

श्रेयस अय्यर ने आईपीएल में इस साल अपने बल्ले से खूब धमाल मचाया है। उन्होंने इस साल पंजाब किंग्स से खेलते हुए रनों की लड़ियां लगा दी। उन्होंने इस साल आईपीएल में 50.33 की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 97 पर नाबाद था। अय्यर ने इस साल 6 अर्धशतकीय पारी खेली।

अय्यर का क्रिकेट करियर

अब अगर श्रेयस अय्यर के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो उन्होंने अपने करियर में 14 टेस्ट मैच खेले हैं। जिनकी 24 पारियों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। वहीं वनडे में उन्होंने 70 मैच खेले हैं, जिनकी 65 पारियों में 48.22 की औसत से 2845 रन बनाए। इसके अलावा 51 टी20 मैच में उन्होंने 30.66 की औसत से 1104 रन बनाए हैं। बता दें अय्यर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 6 शतक और 27 अर्धशतक जड़े हैं। 

FAQs

इस आईपीएल सीजन श्रेयस अय्यर ने कितने रन बनाए?
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने आईपीएल 2025 में 50.33 की औसत और 175.07 की स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं।
श्रेयस अय्यर ने आखिरी टी20 मैच कब खेला था?
श्रेयस अय्यर ने आखिरी टी20 मैच दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

यह भी  पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका के साथ दो टेस्ट के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान! शुभमन बने कप्तान, तो इन 4 खिलाड़ियों की वापसी

Meenu Singh

मेरा नाम मीनू सिंह हैं और मैं क्रिकेट की बेहद प्रतिष्ठित संस्थान स्पोर्ज़विकी...

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!