Champions Trophy: चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) का सातवां और बेहद महत्वपूर्ण मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। कल ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मैच खेलना था। जोकि बारिश के खलल के कारण पूरा नहीं हो पाया। इस मैच के बाद ग्रुप बी को अपना पहला सेमीफाइनलिस्ट मिल जाता लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
वहीं टीम इंडिया को अगला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को खेलना है जिसमें जिस लेकर एक खबर आ रही है। खबर है कि इस मैच से मध्य क्रम के धांसू बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बाहर किया जा सकता है। उनकी जगह नंबर 4 पर इस खिालड़ी को जगह दी जा सकती है।
न्यूजीलैंड मुकाबले से बाहर होंगे Shreyas Iyer!
इंग्लैंड सीरीज से ही अपने बल्ले का लोहा मनवाने वाले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में शानदार बल्लेबाजी की है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ा था। लेकिन खबर है कि उन्हें सेमीफाइनल से पहले मैच से बाहर किया जा सकता है।
दरअसल मैनेजमेंट अय्यर को सेमीफाइनल से पहले न्यूजीलैंड मुकाबले में आराम दे सकती है। ताकि वह सेमीफाइनल के पूरी तहर से तैयार हो सकते। बता दें अय्यर इंग्लैंड वनडे सीरीज से लगातार खेल रहे हैं। इसलिए कप्तान यह कदम उठा सकते हैं। क्योंकि इस मैच से टूर्नामेंट में और भारत की स्थिती में कोई खासा फर्क नहीं पड़ेगा।
पंत आएंगे प्लेइंग 11 में नजर
2 मार्च को होने वाले मैच में श्रेयस अय्यर की जगह नंबर 4 पर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को जगह मिल सकती है। वर्कलोड के कारण अय्यर को इस मैच में आराम मिल सकता है। जिस कारण टीम में पंत को जगह दी जा सकती है। पंत ने टूर्नामेंट के एक भी मैच में नहीं खेला है। जिस कारण उन्हें फॉर्म में लाने के लिए एक चांस मिल सकता है।
न्यूजीलैंड मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।
Disclaimer: इस मैच के लिए अभी तक प्लेइंग इलेवन का ऐलान हुआ है। लेकिन कुछ दिनों में इसका ऐलान हो सकता है। यह लेखक की अपनी प्लेइंग है।
यह भी पढ़ें: अपनी ओछी हरकत पर उतरा पाकिस्तान, अपने मुल्क में भारतीय तिरंगे का किया घनघोर अपमान, वीडियो वायरल