Shreyas Iyer: टी20 सीरीज में भारत की शानदार जीत के बाद अब दोनों टीमों को वनडे सीरीज में खेलना है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेलना है।
इस सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पिछले साल के बाद अब जाकर टीम में खेलने का मौका मिल रहा है। अय्यर इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते नजर आए थे। लेकिन इसी बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि श्रेयस अय्यर की जगह टीम में इस विस्फोट बल्लेबाज को मौका मिल सकता है।
इंग्लैंड ODI सीरीज से बाहर हो सकते हैं Shreyas Iyer
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) से पहले इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलना है। जिसके लिए कप्तान रोहित शर्मा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को आराम देकर अन्य बल्लेबाज को मौका दे सकते हैं।
बता दें इससे पहले अय्यर श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में खेलते नजर आए थे। जिसमें अय्यर कुछ खास कमाल कर नहीं पाए थे। अय्यर की श्रीलंका के खिलाफ उस तीन मैचों की सीरीज में केवल 38 रन ही बना सकते थे जिस कारण रोहित अय्यर की जगह इस खिलाफ को मौका दे सकते हैं।
राहुल-पंत को टीम में मिलेगा मौका
दरअसल इसके बाद भारतीय टीम के लिए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) के लिए दुबई का दौरा करना है। उस बड़े टूर्नामेंट के लिए कप्तान केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों विकेटकीपर बल्लेबाजों को आजमा सकते हैं। ताकि चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित उस विकेटकीपर बल्लेबाज के साथ ही मैदान पर उतर सकें जो फॉर्म में हो। ऐसे में अय्यर को अपनी बैटिंग का इंतजार करना पड़ सकता है।
कुछ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, हर्षित राणा।
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि पहले वनडे में ये 2 खिलाड़ी करेंगे भारत के लिए ओपनिंग, सामने आई बड़ी अपडेट