Posted inक्रिकेट न्यूज़ (Latest Cricket News)

टी20 टीम से श्रेयस अय्यर बाहर, फिट हुए तिलक वर्मा, इस दिन होगी स्क्वाड में एंट्री

टी20 टीम से श्रेयस अय्यर बाहर, फिट हुए Tilak Varma, इस दिन होगी स्क्वाड में एंट्री

Tilak Varma Return Update: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज जारी है। इस सीरीज के लिए टी20 वर्ल्ड कप के स्क्वाड में शामिल तिलक वर्मा का भी चयन हुआ था लेकिन वो विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के लिए खेलने के दौरान पेट में इंजरी का शिकार हो गए और उन्हें सर्जरी से गुजरना पड़ा। इसी वजह से वो शुरुआती तीन मैचों का हिस्सा नहीं बन पाए।

इसी वजह से श्रेयस अय्यर को पहले तीन मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया था। अब तीसरे टी20 के बाद तिलक वर्मा (Tilak Varma) की वापसी पर बड़ा अपडेट आ गया है और पता चल गया है कि उनकी वापसी कब होगी।

न्यूजीलैंड सीरीज में तिलक वर्मा (Tilak Varma) नहीं आएंगे नजर

टी20 टीम से श्रेयस अय्यर बाहर, फिट हुए Tilak Varma, इस दिन होगी स्क्वाड में एंट्री

तिलक वर्मा (Tilak Varma) की जब सर्जरी हुई, उसके कुछ दिनों बाद ही उन्होंने रिहैब शुरू कर दिया था। उनकी रिकवरी काफी अच्छी थी, जिसे देखकर लग रहा था कि शायद न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी दो टी20 के लिए उन्हें टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा और श्रेयस अय्यर को बाहर जाना पड़ेगा लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर जानकारी दी कि तिलक वर्मा (Tilak Varma) फिट होने के बावजूद न्यूजीलैंड सीरीज के शेष दो मैचों के लिए भारतीय टीम को ज्वाइन नहीं करेंगे। इससे साफ़ हो गया है कि तिलक अभी बाहर ही रहेंगे और उनकी जगह पहले तीन मैचों के लिए स्क्वाड में जगह बनाने वाले श्रेयस अय्यर को आखिरी के मुकाबलों के लिए भी बरकरार रखा जाएगा।

इस तारीख को टीम इंडिया से जुड़ेंगे तिलक वर्मा

ऐसे में आप के मन में सवाल हो रहा होगा कि अगर तिलक वर्मा (Tilak Varma) फिट हैं और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के शेष दो मैचों के लिए टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बनेंगे तो टी20 वर्ल्ड कप में वो नजर आएंगे या नहीं? तो बता दें कि जी हां तिलक आईसीसी टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे। दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार ने अपने ट्वीट में बताया कि तिलक 3 फरवरी को भारतीय टीम से जुड़ेंगे, क्योंकि इसी दिन टी20 वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ी इकठ्ठा होंगे।

वाशिंगटन सुंदर की फिटनेस पर संशय बरकरार

एक तरफ जहां तिलक वर्मा (Tilak Varma) के पूरी तरह फिट होने की खबर आ रही है। वहीं, वाशिंगटन सुंदर के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने पर अभी भी संशय की स्थिति बनी हुई है। सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान साइड स्ट्रेन की समस्या हुई थी और इसके बाद वो शेष दो वनडे के साथ-साथ पांच मैचों की टी20 सीरीज से भी बाहर हो गए थे।

उम्मीद थी कि वाशिंगटन सुंदर फिट हो जाएंगे लेकिन हालिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि यह खिलाड़ी अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हुआ है, जिसकी वजह से उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है। सुंदर की स्थिति को देखते हुए बीसीसीआई ने असम के ऑलराउंडर रियान पराग को तैयार रहने को कहा है, जो हाल ही में इंजरी से उबरे हैं और उन्होंने यो-यो टेस्ट भी पास कर लिया है। ऐसे में अगर सुंदर फिट नहीं हो पाते हैं तो पूरी संभावना है कि रियान की किस्मत चमक सकती है और उन्हें स्क्वाड में शामिल किया जा सकता है।

FAQs

न्यूजीलैंड के खिलाफ शेष दो टी20 के लिए तिलक वर्मा वापसी करेंगे या नहीं?
नहीं
टी20 वर्ल्ड कप के लिए तिलक वर्मा टीम इंडिया के साथ कब जुड़ेंगे?
3 फरवरी

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और हरमनप्रीत कौर को मिला पद्म श्री, अब तक सिर्फ इन क्रिकेटर्स को किया गया है सम्मानित

Live Stream Dream 11
error: Content is protected !!