Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 को अपने नाम किया है। बतौर कप्तान श्रेयस अय्यर ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है और इसी वजह से अब इन्हें भावी कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है।

लेकिन इस समय श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) चर्चा का केंद्र किसी दूसरे काम की वजह से बने हुए हैं और इस समय उनके द्वारा रणजी क्रिकेट में खेली गई एक पारी का जिक्र किया जा रहा है। श्रेयस अय्यर ने रणजी क्रिकेट की इस पारी में दोहरा शतक लगाया था।

Advertisment
Advertisment

Shreyas Iyer ने खेली थी दोहरा शतकीय पारी

'6,6,6,6,6...,' रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर का तूफ़ान, गेंदबाजों के छक्के छुड़ाकर ठोका हाहाकारी दोहरा शतक 1

टीम इंडिया (Team India) के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने रणजी सत्र 2014-15 में पंजाब के खिलाफ खेलते हुए शानदार दोहरा शतकीय पारी खेली थी और इस पारी की बदौलत ही उनकी टीम मुंबई को बेहतरीन तरीके से जीत हासिल हुई थी।

रणजी ट्रॉफी 2014-15 के सत्र में मुंबई के मध्य क्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 176 गेंद में 25 चौक और 5 शानदार चौको की मदद से 200 रनों की पारी खेली थी। श्रेयस अय्यर की इस पारी की बदौलत थी टीम पहली पारी में 569 रनों के बड़े स्कोर तक पहुंच पाई थी।

टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं Shreyas Iyer

टीम इंडिया (Team India) के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे हैं। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी बार फरवरी के महीने में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेला था।

Advertisment
Advertisment

इसके बाद बीसीसीआई की मैनेजमेंट ने इन्हें अपनी एनुअल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया और इसके साथ ही भारतीय टीम के दरवाजे भी उनके लिए बंद कर दिए। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ सालों से तीनों ही प्रारूपण में टॉप परफॉर्मर के रूप में उभरे हैं एक समय पर तो इन्हें विराट कोहली के उत्तराधिकारी के रूप में भी देखा जा रहा था।

जल्द हो सकती है Shreyas Iyer की वापसी

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने अपनी कप्तानी में IPL 2024 का किताब कोलकाता नाइट राइडर्स को जिताया है इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर यह खबर आ रही थी कि बीसीसीआई की मैनेजमेंट अब इन्हें जल्द ही दोबारा भारतीय टीम का हिस्सा बन सकती है कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहां जा रहा था कि यह श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मातु की वनडे सीरीज के माध्यम से दोबारा भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – इंग्लैंड की ख़राब किस्मत, टीम इंडिया को डायरेक्ट मिला फ़ाइनल का टिकट, बिना मैच खेले अपने वतन लौटी बटलर की टीम

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...