RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के संस्करण की शुरुआत 21 मार्च से होने वाली है. 21 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 के संस्करण के लिए हाल ही में अभी पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने केएल राहुल (KL Rahul) को जिम्मेदारी प्रदान की है.
वहीं इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लेकर रिपोर्ट्स आ रही है कि अब टीम मैनेजमेंट आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन में टीम के कप्तान के तौर पर इस दिग्गज खिलाड़ी को कप्तान के तौर पर नियुक्त कर सकती है.
अय्यर को पंजाब किंग्स तो LSG को ऋषभ पंत ने बनाया कप्तान
आईपीएल 2025 (IPL 2025) के सीजन के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने टीम के कप्तान के तौर पर नियुक्त किया है. वहीं दूसरी तरफ हाल ही में लखनऊ सुपर जॉइंट्स (LSG) ने टीम के कप्तान के तौर पर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को जिम्मेदारी सौंपी है. आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इन दोनों फ्रेंचाइजी ने हाल ही में इन दोनों भारतीय खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में महंगे दाम पर अपने साथ जोड़ा है.
Rishabh Pant on the qualities of Rohit Sharma as a captain. 🫡❤️pic.twitter.com/0g3ik3EhMu
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) January 20, 2025
RCB के लिए यह दिग्गज निभा सकते है कप्तानी की जिम्मेदारी
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए आईपीएल 2022 से 2024 के लिए फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने कप्तानी की जिम्मेदारी निभानी है. आईपीएल 2025 के लिए सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के कप्तान के तौर पर विराट कोहली (Virat Kohli) को जिम्मेदारी प्रदान कर सकते है. अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली आईपीएल 2021 (IPL 2021) के सीजन के बाद एक बार फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते है.
आईपीएल 2025 सीजन के लिए RCB का टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल , देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक चिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, टिम डेविड और रोमारियो शेफर्ड
यह भी पढ़े: वर्ल्ड क्रिकेट का हुआ सबसे बड़ा उलटफेर, नाइजीरिया की टीम ने न्यूजीलैंड को 2 रन से हराया