टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय डोमेस्टिक क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं और इनके बल्ले से रनों का अंबार निकल रहा है। मुंबई के लिए खेलते हुए इन्होंने पिछले कुछ समय से डोमेस्टिक क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी की थी। इस समय ये विजय हज़ारे टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं और इसके पहले इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और इस दौरान इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। एक मर्तबा इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने महज 45 गेदों में ही 147 रनों की पारी खेली थी और इस दौरान इन्होंने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था।
Shreyas Iyer ने साल 2019 में खेली थी 147 रनों की पारी
अगर बात करें साल 2019 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के द्वारा सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के द्वारा खेली गई खतरनाक पारी की तो इस पारी के दौरान इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। अय्यर ने यह पारी सिक्किम के खिलाफ खेली थी और इस दौरान इन्होंने 55 गेदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 147 रनों की पारी खेली थी। इस पारी के दौरान इन्होंने 267.72 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
इस प्रकार रहा मुकाबले का हाल
अगर बात करें साल 2019 के सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई और सिक्किम के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए थे। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी सिक्किम की टीम 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 104 रन बना पाई। इस मैच को मुंबई की टीम ने 154 रनों से अपने नाम कर लिया।
बेहद ही शानदार है अय्यर का करियर
अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 223 टी20 मैचों की 217 पारियों में 33.00 की औसत और 133.64 के स्ट्राइक रेट से 5974 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 37 अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।