Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इनका बल्ला जमकर गरज रहा है। श्रेयस अय्यर इस सत्र में बल्लेबाजी के दौरान कई मैचों में मैच जिताऊ प्रदर्शन कर चुके हैं और अब कहा जा रहा है कि, भारतीय टी20 टीम में इन्हें दोबारा मौका दिया जा सकता है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय पुराने अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। इन्होंने साल 2019 के सत्र में भी इसी प्रकार के आक्रमक रुख को अपनाया था और शानदार शतकीय पारी खेली थी। इस पारी के बाद ही इन्हें दोबारा प्रमुखता से शृंखलाओं में मौका देना शुरू किया गया था।

Shreyas Iyer ने छुड़ाया गेंदबाजों का पसीना

6,6,6,6,6,6,6,6.... 7 चौके 15 छक्के, श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक में सिक्किम के गेंदबाजों को पीटा, 55 गेंद ठोक डाले थे 147 रन 1

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने साल 2019 के सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में अपनी बल्लेबाजी से आतंक मचा दिया था। इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने कई यादगार पारियां खेली थी। इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला मुंबई और सिक्किम के दरमियान इंदौर के मैदान में खेला गया था। इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 55 गेदों का सामना करते हुए 7 चौकों और 15 छक्कों की मदद से 147 रन बनाए थे।

भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं अय्यर

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को बीसीसीआई की मैनेजमेंट के द्वारा पिछले कुछ महीनों से क्रिकेट से दूर रखा गया है। इन्होंने अगस्त के महीने में टीम इंडिया के लिए आखिरी मर्तबा ओडीआई क्रिकेट में हिस्सा लिया था। वहीं टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो इन्होंने आखिरी मर्तबा इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में हिस्सा लिया था। वहीं टी20 की बात करें तो इन्होंने साल 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मर्तबा बैंगलुरु के मैदान में खेला था। लेकिन अब इनके फॉर्म को देखते हुए कहा जा रहा है कि, ये जल्द ही भारतीय जर्सी में दिखाई देंगे।

कुछ इस प्रकार के हैं आकड़े

अगर बात करें टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की तो इनका टी20 करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 221 मैचों की 215 पारियों में 33.02 की औसत और 134.32 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 5912 रन बनाए हैं। इस दौरान इनके बल्ले से 3 शतकीय और 37 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां निकली हैं।

इसे भी पढ़ें – अब जय शाह की गद्दी पर बैठेगा एक भी इंटरनेशनल मैच ना खेलने वाला दिग्गज, BCCI सचिव की रेस में चल रहा सबसे आगे

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...