टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने पिछले कुछ समय से भारतीय टीम के लिए शानदार खेल दिखाया है। श्रेयस अय्यर की इसी काबिलियत को देखते हुए ही बीसीसीआई के द्वारा इन्हें तीनों ही प्रारूपों की टीमों में शामिल किया जाता है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इन दिनों मीडिया की सुखियों में बने हुए हैं और सुर्खियों की यह वजह से और कोई नहीं बल्कि उनके द्वारा खेली गई एक दोहरा शतकीय पारी है। श्रेयस अय्यर की यह पारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आई थी और इस पारी के दौरान इन्होंने सभी कंगारू गेंदबाजों की बराबर धुनाई की थी।
Shreyas Iyer ने की कंगारुओं की बेदम पिटाई
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भले ही भारतीय टेस्ट टीम में ज्यादा मौके न दिए गए हों लेकिन इन्होंने कई मौकों पर इंडिया ए की तरफ से फर्स्ट क्लास क्रिकेट में हिस्सा लिया है। ऐसे ही साल 2017 में इंडिया A की तरफ से खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने कंगारू गेंदबाजों की कुटाई की थी। श्रेयस अय्यर ने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 210 गेदों में 7 छक्कों और 27 चौकों की मदद से 202 रनों की नाबाद पारी खेली। कहा जा रहा है कि, इस पारी के बदौलत ही श्रेयस अय्यर की भारतीय स्क्वाड में एंट्री हुई है।
कुछ इस प्रकार रहा मैच का हाल
अगर बात करें ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख टीम और इंडिया ए के दरमियान खेले गए मैच की तो यह मैच एक प्रैक्टिस मैच था जो ऑस्ट्रेलिया ने साल 2017 के टूर में खेला था। इस मैच में इंडिया ए की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 469 रन बनाए और पारी घोषित कर दी। इसके बाद भारतीय टीम बल्लेबाजी के दौरान इस पारी में 403 रन बनाकर ऑलआउट हो गई, इसके बाद तीसरी पारी में 66 रनों की लीड लेकर बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 110 रन बनाए।
बेहद ही शानदार है Shreyas Iyer का क्रिकेट करियर
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की बात की जाए तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए 72 मैचों की 122 पारियों में 48.82 की औसत से 5664 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 13 शतकीय और 30 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।
इसे भी पढ़ें – IPL 2025 से पहले आखिरकार 42 साल के खिलाड़ी ने किया अपने संन्यास का अधिकारिक ऐलान, बोला ‘मैं अब कभी नहीं खेलूँगा….’