Shreyas Iyer
Shreyas Iyer

टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं और इसी वजह से इन्होंने ये रणजी ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। रणजी ट्रॉफी 2024 में श्रेयस अय्यर मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और इस सत्र में इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने हाल ही में खेले गए एक मैच में विरोधी गेंदबाजों की बराबर कुटाई की थी और इस बल्लेबाजी को देखने के बाद कहा जा रहा है कि, अब भारतीय टेस्ट टीम में इन्हें दोबारा मौके दिए जा सकते हैं। इस खबर को सुनकर श्रेयस अय्यर के सभी समर्थक बेहद ही खुश नजर आए हैं।

Shreyas Iyer ने बनाए रणजी ट्रॉफी 2024 में बनाए 233 रन

6,6,6,6,6,6..... रणजी में जमकर गरजा श्रेयस अय्यर का बल्ला, मात्र 33 गेंदों पर 150 रन बनाकर रचा नया इतिहास 1

टीम इंडिया के शानदार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की टीम का हिस्सा हैं और इन्होंने हाल ही में खेले गए एक मैच में 233 रणों की पारी खेल दी। मुंबई और उड़ीसा के दरमियान खेले गए इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान श्रेयस अय्यर ने 24 चौकों और 9 शानदार छक्कों की मदद से 228 गेदों में 233 रन बनाए। देखा जाए तो इन्होंने इस मैच में बल्लेबाजी के दौरान 33 बाउंड्री के माध्यम से 150 रन बनाए हैं।

इस प्रकार रहा मैच का हाल

अगर बात करें रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई और उड़ीसा के दरमियान खेले गए मैच की तो इस मैच में उड़ीसा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम ने 4 विकेटों के नुकसान पर 602 रन बनाते हुए अपनी पारी घोषित कर दी। इसके जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी उड़ीसा की टीम शुरुआती झटकों से उभर नहीं पाई और पूरी टीम पहली पारी में 285 रनों पर सिमट गई। 317 रनों की बढ़त को देखते हुए मुंबई ने उड़ीसा को फॉलो ऑन दे दिया और इस पारी में टीम 214 रनों पर सिमट गई। मुंबई ने इस मैच को पारी और 103 रनों के अंतर से अपने नाम कर लिया।

बेहद ही शानदार है Shreyas Iyer का करियर

अगर बात करें टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के क्रिकेट करियर की तो इनका करियर बेहद ही शानदार रहा है। इन्होंने अपने अभी तक के करियर में खेले गए कुल 79 मैचों की 134 पारियों में 49.12 की औसत से 6288 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने अपने करियर में खेले गए कुल 15 शतकीय और 33 मर्तबा अर्धशतकीय पारियां खेली हैं।

इसे भी पढ़ें – बचपने में ही इस खिलाड़ी पर फूटी जवानी, मात्र 13 साल की उम्र में IPL 2025 खेलने को तैयार, नीता-प्रीति-काव्या तीनों 40 करोड़ लुटाने को तैयार

Adarsh Kumar Tiwari

तथाकथित क्रिकेट एक्सपर्ट...