टीम इंडिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारतीय टीम के द्वारा सिर्फ ओडीआई टीम के लिए ही चुना जाता है और इन्होंने पिछले कुछ सालों में इस प्रारूप में बेहतरीन खेल दिखाया है। अय्यर इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने अपनी बल्लेबाजी से सभी को प्रभावित किया है।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) जिस हिसाब से बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखकर यही लग रहा है कि, ये इस टूर्नामेंट में के टॉप परफ़ॉर्मर में से एक हो सकते हैं और इनकी औसत भी अन्य बल्लेबाजों की तुलना में बेहतरीन है।
Shreyas Iyer कर रहे हैं शानदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं। इस टूर्नामेंट में इन्हें मुंबई क्रिकेट संघ की तरफ से टीम की कप्तानी सौंपी गई है और एक कप्तान के तौर पर इन्होंने बेहतरीन खेल दिखाया है। हाल ही में पुडुचेरी के खिलाफ खेलते हुए इन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली है। अहमदाबाद के मैदान में खेले गए इस मुकाबले में बल्लेबाजी करते हुए इन्होंने 133 गेदों में 16 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 रनों की नाबाद पारी खेली है। इस पारी की बदौलत ही टीम शुरुआती झटकों से उबर पाई और 9 विकेटों के नुकसान पर निर्धारित 50 ओवरों में 290 रनों तक पहुँच पाई।
जमकर रन बरसा रहा है अय्यर का बल्ला
टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इस समय विजय हज़ारे ट्रॉफी में हिस्सा ले रहे हैं और इस टूर्नामेंट में खेलते हुए इन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में खेलते हुए 4 मैचों की 4 पारियों में 312.00 की बेहतरीन औसत और 138.66 के खतरनाक स्ट्राइक रेट से 312 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 2 मर्तबा शतकीय पारियां भी खेली हैं।
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने इसके पहले सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में अपनी कप्तानी में मुंबई की टीम को चैंपियन बनाया था और इसके साथ ही बल्ले के साथ इन्होंने 9 मैचों की 8 पारियों में 49.28 की औसत से 345 रन बनाए हैं। इस दौरान इन्होंने 188.52 की खतरनाक स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और इन्होंने एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी खेली थी।
इसे भी पढ़ें – सिडनी टेस्ट के बीच भारत के नए टेस्ट कप्तान का हुआ ऐलान! बुमराह नहीं, इस दिग्गज को गंभीर ने सौंपी जिम्मेदारी