West Indies Test Series – एशिया कप 2025 (Asia Cup) के खत्म होते ही टीम इंडिया (Team India) को अगली चुनौती वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में मिलने वाली है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होने की उम्मीद है। वेस्टइंडीज ने पहले ही अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, वहीं भारतीय टीम (Team India) का ऐलान अगले 48 घंटों में होने की संभावना जताई जा रही है।
इस बीच सबसे बड़ी खबर यह है कि टीम इंडिया (Team India) के मिडल ऑर्डर के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का लंबे समय बाद टेस्ट टीम में चयन लगभग तय माना जा रहा है।
श्रेयस अय्यर का टेस्ट सफर और प्रदर्शन
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) से पहले श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने आखिरी बार फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापट्टनम में टेस्ट मैच खेला था। हालांकि, तब से अब तक उन्हें टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। वहीं अय्यर (Shreyas Iyer) ने अब तक खेले गए 14 टेस्ट मैचों में 36.86 की औसत से 811 रन बनाए हैं। और तो और उनके नाम एक शतक और 5 अर्धशतक दर्ज हैं।
Also Read – गिल (कप्तान), जायसवाल, राहुल, साई, पडिक्कल, जडेजा…..वेस्टइंडीज सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया हुई तैयार
पिछले दो सालों में उन्होंने लगातार घरेलू क्रिकेट और सीमित ओवरों में अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। फिलहाल अय्यर (Shreyas Iyer) इंडिया ए टीम (Team India) की कप्तानी कर रहे हैं। भले ही हालिया मैच में उनका बल्ला खामोश रहा, लेकिन उनका पिछला रिकॉर्ड और नेतृत्व क्षमता उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ (West Indies Test Series) टेस्ट टीम इंडिया (Team India) में मजबूत दावेदार बनाती है।
करुण नायर की जगह मिल सकता है मौका
वहीं इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया (Team India) के लिए करुण नायर को 4 टेस्ट मैचों में खेलने का मौका मिला था। हालांकि उन्होंने हर पारी में अच्छी शुरुआत तो की, लेकिन उसे बड़े स्कोर में बदलने में असफल रहे। इसके अलावा उन्होंने एक अर्धशतक जरूर जमाया था, जो ओवल टेस्ट में भारत की जीत में अहम साबित हुआ था।
लेकिन बावजूद इसके, सेलेक्टर्स उनके प्रदर्शन से पूरी तरह संतुष्ट नहीं दिख रहे और ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आगामी वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Test Series) में उन्हें बाहर किया जा सकता है। इस स्थिति में नायर की जगह श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टेस्ट टीम में वापसी लगभग पक्की मानी जा रही है।
सरफराज और पडिक्कल भी दौड़ में
वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के अलावा सरफराज खान (Sarfaraz Khan) और देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) भी चयन की दौड़ में शामिल हैं। याद दिला दे सरफराज ने हाल ही में घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 की औसत से 371 रन बनाए हैं। वहीं दूसरी ओर पडिक्कल ने भी इंडिया ए और घरेलू सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की टेस्ट वापसी को लेकर ही है।
वेस्टइंडीज टीम में चंद्रपॉल जूनियर की वापसी
वहीं दूसरी और वेस्टइंडीज टीम (West Indies Test Series) ने भी अपनी स्क्वॉड की घोषणा कर दी है। इसमें सबसे खास नाम है तेगनारायण चंद्रपॉल (Tegnarayan Chanderpaul), जो दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। आकड़ो के हिसाब से उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 32.94 की औसत से 560 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। याद दिला दे डेढ़ साल बाद उनकी टीम में वापसी वेस्टइंडीज के लिए बड़ा बूस्ट मानी जा रही है।
Also Read – Pakistan ने फिर शुरू किया अपना रोना, इस बार Handshake नहीं इस चीज को लेकर कर दी ICC से कंप्लेन